
प्रधानमंत्री मोदी को चुनाव के समय ही हरियाणा के लोगों की याद आती है जनता समझ चुकी है कि मोदी हरियाणा में चुनावी दौर में जुमले छोड़ने के लिए आते हैं। बाद में सब भूल जाते है। यह बातें आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने पीएम मोदी के रेवाड़ी दौरे को लेकर बीजेपी नेतृत्व पर तंज कसते हुए कही। उन्होंने कहा कि पीएम ने 2015 में रेवाड़ी एम्स की घोषणा की, 2019 के चुनाव से पहले आंशिक बजट लेकर आए और 2024 के चुनाव से पहले शिलान्यास कर रहे हैं। लोगों को प्रधानमंत्री के चुनावी जुमले समझ आने लगे हैं।
हरियाणा के लोगों को अब आपके वादों पर यकीन नहीं रहा
ढांडा ने कहा शायद लोगों को 2050 तक एम्स में बढ़िया मशीनों और स्टाफ के साथ इलाज मिल सकेगा। चुनाव से पहले के जुमले, बाद में भूल जाते है, ये सब अब आम लोग समझने लगे हैं। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी के लोगों को वन रैंक वन पेंशन की घोषणा भी याद है। 10 साल केंद्र में सत्तासीन रहने के बाद भी फौजी भाईयों को वन रैंक वन पेंशन का लाभ नहीं दिया। उन्होंने कहा कि 97 फीसदी फौजी भाईयों को वन रैंक वन पेंशन का लाभ नहीं मिला। इसलिए हरियाणा के लोगों को अब आपके वादों पर यकीन नहीं रहा।
किसानों पर किए जा रहे अत्याचार
उन्होंने कहा कि जब किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं, अत्याचार किए जा रहे हैं। मोदी दो दिन के विदेश दौरे पर थे। उन्होंने कहा कि एमएसपी की गारंटी भी दो साल पहले मोदी का ही किया गया वादा है। मोदी अब हरियाणा की धरती पर आए तो एमएसपी पर चुप्पी क्यों नहीं तोड़ी। हरियाणा के किसान बेसब्री से एमएसपी गारंटी लागू करने का इंतजार कर रहे हैं। मोदी दो साल पहले किए वादे को पूरा करें। उन्होंने कहा कि स्वामीनाथन को भारत रत्न देने से किसानों का भला नहीं होगा। किसानों का भला स्वामीनाथन आयोग की एमएसपी रिपोर्ट लागू करने से होगा। हरियाणा के किसानों को आपके जवाब का इंतजार है।
related

.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ
.webp)
गुरुग्राम में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए खुद फील्ड में उतरे मंत्री, बनाया फुल प्रूफ प्लान, अधिकारियों की खैर नहीं
Latest stories

मुख्यमंत्री ने 'एक ही क्लिक' में सैंकड़ों जरूरतमंदों को दिया आर्थिक मदद का तोहफा, 7.48 करोड़ रुपए की राशि जारी
.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ