loader
किसान शुभकरण मौत मामले में अज्ञात के खिलाफ हुआ केस दर्ज 

किसान शुभकरण मौत मामले में अज्ञात के खिलाफ हुआ केस दर्ज 

दोपहर 3 बजे उनके शव का बठिंडा के गांव बल्लो में किया जाएगा संस्कार

प्रतीकात्मकतस्वीर

एमएसपी पर खरीद के गारंटी कानून सहित अन्य मांगों को लेकर किसान आंदोलन का 17वां दिन जारी है। आज गुरुवार को किसान दिल्ली कूच को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते हैं। वहीं खनौरी बॉर्डर पर बठिंडा के युवा किसान शुभकरण की मौत के मामले में देर रात एफआईआर दर्ज होने के बाद पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल में बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया। 

शव अंतिम दर्शनों के लिए खनौरी बॉर्डर पर लाया गया 

शुभकरण सिंह का शव अंतिम दर्शनों के लिए खनौरी बॉर्डर पर लाया गया। इसके बाद दोपहर 3 बजे उनके शव का बठिंडा के गांव बल्लो में संस्कार किया जाएगा। खनौरी बॉर्डर पर किसान शुभकरण को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि 21 फरवरी को पंजाब-हरियाणा सीमा पर खनौरी में 12 सुरक्षा कर्मी भी घायल हो गए थे। यह घटना तब हुई, जब कुछ प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली कूच को लेकर लगाए गए पुलिस बैरिकेड्स की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे थे। 

शुभकरण की मौत के 7 दिन बाद हुआ केस दर्ज 

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल, सरवण सिंह पंधेर ने भी किसानों के साथ शुभकरण को श्रद्धांजलि दी है। थोड़ी देर में किसान शव लेकर बठिंडा के लिए रवाना होंगे। गौरतलब है कि हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के 9वें दिन प्रदर्शनकारी किसानों और हरियाणा के सुरक्षा कर्मियों के बीच झड़प हुई थी। इस झड़प में पंजाब के युवा किसान शुभकरण सिंह की मौत हो गई। शुभकरण की मौत के 7 दिन बाद पंजाब पुलिस की तरफ से हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। 

अज्ञात के खिलाफ किया मामला दर्ज

 बताया जा रहा है कि पटियाला के पाट्रान पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 114 (अपराध होने पर उकसाने वाला उपस्थित होना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। शुभकरण के पिता की शिकायत पर दर्ज एफआईआर के अनुसार अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं सूत्रों के मुताबिक शुभकरण की बहन को पंजाब पुलिस में कांस्टेबल की नौकरी दी गई है।

Join The Conversation Opens in a new tab
×