loader
जेजेपी में लगी इस्तीफों की झड़ी, बरवाला से जेजेपी विधायक जोगीराम ने पार्टी को कह दिया अलविदा

जेजेपी में लगी इस्तीफों की झड़ी, बरवाला से जेजेपी विधायक जोगीराम ने पार्टी को कह दिया अलविदा

पूर्व विधायक सतविंद्र राणा, प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह, नारनौल नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी ने भी पार्टी से विदाई ले ली है

बरवाला से जेजेपी विधायक जोगीराम

प्रदेश में भाजपा-जजपा गठबंधन टूटने के बाद अब जननायक जनता पार्टी लगातार बिखरती जा रही है। जहां सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने पार्टी छोड़ी, वहीं एक के बाद एक कई विधायक भी अब पार्टी छोड़ते जा रहे हैं। इसी बीच सामने आया है कि विधायक जोगीराम ने भी पार्टी को अलविदा कह दिया है। वहीं पूर्व विधायक सतविंद्र राणा ने भी पार्टी छोड़ दी। इसके बाद जजपा को झटके पर झटके मिल रहे हैं।

जेजेपी में लगी इस्तीफों की झड़ी

लोकसभा चुनाव से पूर्व ही जननायक जनता पार्टी में इस्तीफों की झड़ी लग हुई है। जहां प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने अपना लिखित इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला को भेज दिया है, वहीं बरवाला से जजपा के विधायक जोगीराम सिहाग ने भी इस्तीफा दे दिया है। ज्ञात रहे कि 2019 में जोगीराम सिहाग को टिकट नहीं मिली थी तो वो हताश हो गए थे और भाजपा छोड़कर जजपा में शामिल हाे गए थे। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले जननायक जनता पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है। बरवाला से जेजेपी विधायक जोगीराम सिहाग ने इस्तीफा दे दिया है। चर्चा है कि वो जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। जोगी राम सिहाग ने लिखा ''मैं व्यक्तिगत कारणों के चलते पार्टी के सभी पदों से मुक्त होना चाहता हूं। कृपया मुझे पार्टी के सभी पदों/दायित्वों से मुक्त किया जाए। 

कौन हैं जोगी राम सिहाग?

जोगी राम सिहाग बरवाला से जेजेपी विधायक चुने गए थे। उनका जन्म हरियाणा के हिसार में हुआ। वर्तमान में वो हिसार के बरवाला में रहते हैं और 12वीं पास हैं। जोगी राम सिहाग किसान परिवार से आते हैं।  साल 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार सुरेंद्र पुनिया को हराया था। हिसार की बरवाला विधानसभा सीट से जोगी राम सिहाग 45 हजार से ज्यादा वोटों से जीते थे। 

सरदार निशान सिंह ने भी पार्टी अध्यक्ष को लिखित में इस्तीफा सौंपा

 बता दें कि जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने भी इस्तीफा दे दिया है। पहले निशान सिंह ने मौखिक इस्तीफा दिया था। अब उन्होंने पार्टी अध्यक्ष को लिखित में इस्तीफा दे दिया है. निशान सिंह ने इस्तीफे में लिखा "मैं निजी कारणों से जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में असमर्थ हूं। आपसे निवेदन है कि जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पद से मेरा इस्तीफा स्वीकार करें"।

राष्ट्रीय महासचिव कमलेश सैनी भी दे चुकी हैं इस्तीफा

जेजेपी की राष्ट्रीय महासचिव कमलेश सैनी भी इस्तीफा दे चुकी हैं. कमलेश सैनी ने पत्र में लिखा "मैं जननायक जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रही हूं। इसके साथ ही पार्टी के सभी पद से भी त्याग पत्र दे रही हूं। पार्टी के द्वारा दी गई सभी जिम्मेदारियों के लिए मैं पार्टी का आभार व्यक्त करती हूं। कृपया मेरा त्यागपत्र तत्काल प्रभाव से माना जाए। "

Join The Conversation Opens in a new tab
×