
सिरसा लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डाॅ. अशोक तंवर ने कहा कि विपक्ष के लोग व्याकुलता और बेचैनी में उनके खिलाफ अनर्गल प्रचार कर रहे हैं और उन पर हमले की तीन साल पुरानी वीडियो वायरल करके लोगों में भ्रम पैदा कर रहे हैं। मैंने सूचना प्रसारण मंत्रालय और चुनाव आयोग को इसकी शिकायत की है। मीडिया के लोग खबरों को सही चलाएं, अनर्गल प्रचार न करें। डॉ. तंवर आज अपने हुडा स्थित निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं और अभी फील्ड में निकलूंगा
उन्होंने कहा कि भाजपा के 400 पार होने की हकीकत को वे पचा नहीं पा रहे हैं और परेशान होकर गैंग के रूप में इस तरह की शरारतें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी नामांकन और नोटिफिकेशन भी नहीं हुए कि विपक्ष की व्याकुलता साफ दिखाई देने लगी है। पहले कह रहे थे कि चुनाव नहीं उठा। हमारे पन्ना प्रमुख, शक्ति केंद्र प्रमुख, मंडल प्रमुख और जिला की कार्यकारिणी पूरी तरह से काम कर रही है तो कैसे कह सकते हैं कि चुनाव नहीं उठ रहा। कल मुझ पर हमला होने की जो वीडियो वायरल हुई है, उसके बाद पूरे देश से मेरे पास हजारों फोन आ चुके लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि आप देख सकते हो, मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं और अभी फील्ड में निकलूंगा।
मुझे कोई नहीं फंसा सकता
उन्होंने कहा कि मैंने उपायुक्त को यह शिकायत सौंपी है, उसके साथ साथ पुलिस विभाग और अन्य संबंधित जगहों पर भी शिकायत की है। मैं यह मांग करता हूं कि आईटी और आईपीसी के तहत जो कार्रवाई बनती है, वह की जाए। इसमें बहुत से लोग शामिल हैं। आम आदमी के ऑफिशियल हैंडल से भी यह वायरल हुआ है। इसी तरह कई अन्य चैनल हैं जिन पर यह वीडियो वायरल हुई है। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि मीडिया के लोग साफ सुथरी और अच्छी खबरें दिखाएं। गीदड़ गैंग इकट्ठा हो गया है जो यह कह रहा है कि अशोक तंवर को फंसाएंगे। मुझे कोई नहीं फंसा सकता। पूरा इंडी गैंग घबराया हुआ है और उनके पैर कांप रहे हैं। इस तरह के ठगों के चक्कर में आकर काम न करें। हमारे निर्दोष किसानों पर इल्जाम लगाए जाते हैं। मैंने तो किसानों, महिलाओं, गरीबों के लिए विपक्ष में रहते हुए संघर्ष किया है। कर्मचारियों के लिए मैं सड़कों पर उतरा हूं। मैंने दोनों तरह के दौर देखे हैं।
दूसरे दलों के पास तो उम्मीदवार ही नहीं
कभी ये लोग कहते हैं कि उम्मीदवार बदलेंगे। यह भाजपा है, ठोक बजाकर हीरा देती है। दूसरे दलों के पास तो उम्मीदवार ही नहीं है। फिर कहते हैं मशीनों में गड़बड़ है। गड़बड़ तो विपक्ष के लोगों की मशीनों में है जो आज तक उम्मीदवार ही नहीं चयनित कर पाए। जिस व्यक्ति ने धारा 370 हटा दी, तीन तलाक समाप्त किया, राम मंदिर बनाया और देश को इतनी तरक्की दी, वह तो लोगों के दिलों पर राज करेगा ही। उन्होंने कहा कि मेरे पर आखिरी हमला राहुल गांधी की खाट यात्रा के दौरान दिल्ली में हुआ था, उसके बाद ऐसी कोई बात नहीं हुई। ऐसे दुष्प्रचार करने वालों ने मेरे ट्विटर, फेसबुक और अन्य हैंडलों को हैक करने की कोशिश की, मैं इस बार शोषण की दुकान चलाने वाले और लोगों का खून पीने वाले लोगों को इस बार माफ नहीं करूंगा।
मैं फौजी किसान परिवार का बेटा हूं, संघर्ष करना जानता हूं : तंवर
चुनाव आयोग ने आज शाम तक इन चैनलों पर कार्रवाई की बात की है। अन्यथा मेरे पास आजादी और बोलने का अधिकार है। मैं फौजी किसान परिवार का बेटा हूं, संघर्ष करना जानता हूं और लड़ना जानता हूं। उन्होंने कहा कि उनके पास महाराष्ट्र, गुजरात सहित अनेक राज्यों से फोन आए हैं। यह इंडी गठबंधन के लोगों की करतूत है। देश के संविधान और चुनाव आयोग से कोई बड़ा नहीं है। ऐसे चैनलों को फ्रीज किया जाए। भाजपा ने एक महीने में जो प्रचार किया है, उससे परेशान होकर लोग इस तरह की हरकतें कर रहे हैं। इस अवसर पर उनके साथ जिला भाजपा अध्यक्ष निताशा सिहाग और डॉ सागर केहरवाला भी उपस्थित थे।
related

.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ
.webp)
गुरुग्राम में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए खुद फील्ड में उतरे मंत्री, बनाया फुल प्रूफ प्लान, अधिकारियों की खैर नहीं
Latest stories

मुख्यमंत्री ने 'एक ही क्लिक' में सैंकड़ों जरूरतमंदों को दिया आर्थिक मदद का तोहफा, 7.48 करोड़ रुपए की राशि जारी
.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ