
साइबर सुरक्षा को प्राथमिकता में शामिल करने का परिणाम
पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर ने अगस्त-2023 में अपना पदभार संभालने के बाद साइबर अपराध नियंत्रण को अपनी प्राथमिकताओं में शामिल कर लिया। उन्होंने साइबर अपराध नियंत्रण को लेकर आ रही समस्याओं के प्रत्येक पहलु का साइबर टीम के साथ बारीकी से अध्ययन किया। इसके बाद पायलट तौर पर बैंक के नोडल अधिकारी को हरियाणा पुलिस के वर्क स्टेशन में तैनात किया गया। इसके साथ ही, साइबर फ्रॉड संबंधी हेल्पलाइन नंबर पर आने वाले प्रत्येक कॉल को अटेंड करने के लिए वर्क स्टेशन पर तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या को पहले की अपेक्षा दोगुना कर दिया गया।
बैंकों के साथ मिलकर साइबर फ्रॉड मामलों में कार्रवाई
इन प्रयासों के परिणामस्वरूप, बैंक और हरियाणा पुलिस ने एक साथ मिलकर साइबर फ्रॉड में संलिप्त बैंक खातों को फ्रीज करने की प्रतिशत दर को पहले की अपेक्षा कई गुना बढ़ा दिया। इस ट्रायल की सफलता के बाद, दो अन्य निजी बैंकों ने भी हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर काम करना शुरू कर दिया। इन सकारात्मक परिणामों के चलते, दिन-प्रतिदिन साइबर फ्रॉड में संलिप्त बैंक खातों की प्रतिशत दर में उदाहरणात्मक बढ़ोतरी हुई। इसके साथ ही, आरबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों तथा टेलीकॉम कंपनियों के साथ भी साइबर फ्रॉड रोकने के लिए प्रभावी कार्य योजना तैयार की गई, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए।
देश में अग्रणी हरियाणा पुलिस
इन प्रयासों के चलते, सितंबर-2023 में जहां हरियाणा पुलिस देशभर में साइबर अपराध नियंत्रण को लेकर 23वें स्थान पर थी, वहीं मार्च-2024 में प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार देशभर में पहले स्थान पर पहुंच गई है। परिणामस्वरूप, साइबर अपराध नियंत्रण को लेकर हरियाणा में किए जा रहे कार्यों को अन्य राज्यों द्वारा लागू किया जा रहा है। हरियाणा पुलिस द्वारा साइबर अपराध नियंत्रण के लिए किए गए प्रयास देश भर में प्रशंसित हो रहे हैं। राज्य ने न केवल अपने लोगों को साइबर अपराध से बचाने में सफलता प्राप्त की है, बल्कि अन्य राज्यों के लिए एक अनुकरणीय मॉडल भी बन गया है।
पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर का कहना है कि साइबर सुरक्षा को प्राथमिकता में शामिल करने के परिणामस्वरूप ही हरियाणा पुलिस ने इन उत्कृष्ट परिणाम हासिल किए हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने प्रयासों को और अधिक मजबूत करते रहेंगे ताकि हमारे प्रदेश में साइबर अपराध पर पूर्ण नियंत्रण हो सके और लोगों को अपनी जमा पूंजी को गंवाना न पड़े।
related


इंटर स्टेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के समापन पर पहुंचे सीएम सैनी, भाजपा सरकार की 11 साल की उपलब्धियों का किया बखान, विपक्ष पर कसे तीखे तंज

सीईटी के अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क रहेगी 12 हजार बसों की व्यवस्था, केवल एडमिट कार्ड दिखाना आवश्यक, पढ़ें विस्तृत ख़बर
.jpg)
CET परीक्षा के मद्देनज़र हरियाणा पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त, परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में लगाई धारा 163 बीएनएस
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश