loader
The Haryana Story | Jodhpur News : भंवरी की तर्ज़ पर अब ‘अनीता हत्याकांड’

Jodhpur News : भंवरी की तर्ज़ पर अब ‘अनीता हत्याकांड’

मुंहबोले भाई गुलामुद्दीन ने 6 टुकड़े कर घर के आंगन में दफना दिया

प्रतीकात्मक तस्वीर

जोधपुर के बहुचर्चित भंवरी देवी हत्याकांड की तर्ज पर 2 दिन पहले अनीता चौधरी हत्याकांड का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जोधपुर कमिश्नरेट के सरदारपुरा थाना इलाके में बुधवार को अनिता की बर्बर तरीके से हत्या कर उसके शव के 6 टुकड़े कर मुख्य आरोपी ने अपने घर के आंगन में ही दफना दिया।

पुलिस ने 10 फिट गहरे गड्‌ढ़े में दफानाए गए शव को बरामद कर मुख्य आरोपी की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मुख्य आरोपी और मृतका की सहेली को भी तलाश रही है। पुलिस का मानना है कि मृतका की सहेली के गिरफ्तार होने के बाद हत्याकांड में कई राजनेताओं के नाम भी सामने आ सकते हैं। 

कई बड़े लोगों के नाम आ सकते हैं सामने

बहुचर्चित भंवरी देवी हत्याकांड में भी प्रदेश के कई दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री तक गिरफ्तार हुए थे। इस हत्याकांड की मुख्य सूत्रधार इंद्र विश्नोई थी, जबकि अनीता चौधरी हत्याकांड में भी मुख्य सूत्रधार के रूप में उसकी सहेली सुनीता का नाम सामने आ रहा है। पुलिस का मानना है कि सुनीता की गिरफ्तारी के बाद अनीता हत्याकांड में भी कई बड़े लोगों के नाम सामने आ सकते हैं। 

गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा हिरासत में

जोधपुर पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह ने बताया कि सरदारपुरा थाना इलाके निवासी मनमोहन ने अपनी पत्नी अनीता चौधरी के लापता हो जाने के मामले में 29 अक्टूबर की रात रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी राजर्षी वर्मा की अगुवाई में पुलिस के विशेष दल का गठन किया गया।

पुलिस दल ने आशंका के आधार पर अनीता के ब्यूटी पार्लर के सामने ड्राइक्लिन की दुकान चालने वाले गुलामुद्दीन के घर में दबिश दी, तब तक मुख्य आरोपी अपने ठिकाने से फरार हो गया था। पुलिस ने गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने अनीता की हत्या का राज उगल दिया। 

जुए की लत से हो गया कर्जा

पुलिस के मुताबिक गुलामुद्दीन को जुए की लत थी, जिसके चलते उस पर बहुत ज्यादा कर्ज हो गया था। कई लोग उससे रुपए मांगते थे। उसने अपनी पत्नी को बताया था कि अनीता के पास सोना-चांदी और नकदी है। वह उसे प्राप्त कर अपना कर्ज उतारना चाहता था। इसलिए ही उसने अनीता को बुलाया था। उसके बुलावे पर ही अनीता बिना किसी दबाव के अपनी मर्जी से गई थी। महिला की बॉडी को चाकू (चौपर) से काटा गया था। 

शराब में नींद की गोलियां मिला कर पिला दी

शराब में नींद दवा मिला दिया वारदात को अंजाम पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि अनीता अच्छी नृत्यांगना होने के साथ-साथ ब्यूटीशियन भी थी। उसके ब्यूटी पार्लर के सामने ही मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की दुकान थी। इसके चलते अनीता उसे अपने रिश्तेदार की तरह मानती थी। गुलामुद्दीन को सुनीता अपना मुंहबोला भाई मानती थी। पुलिस ने बताया कि का 29 अक्टूबर को गुलामुद्दीन और सुनीता किसी काम के नाम पर अनीता को अपने साथ ले गए थे। इसके बाद गुलामुद्दीन पार्टी करने के नाम पर अपने घर ले आया और अनीता को शराब में नींद की गोलियां मिला कर पिला दी। 

शव के 6 टुकड़े कर दफनाया शराब पीने के दौरान अनीता के बेहोश हो जाने के बाद गुलामुद्दीन ने बड़े चाकू से अनीता की हत्या कर उसके शव के 6 टुकड़े कर दिए और इन टुकड़ों को प्लास्टिक के बारे में डालकर बांध दिया और दुर्गंध से बचने के लिए उसके पर इत्र व परफ्यूम उडेल दिया । इसके बाद आरोपी ने घर के आंगन में दस फिट गहरा गड्‌डा खोदकर शव को उसमें दफना दिया। शव को ठिकाने लगाने के बाद आरोपी ने घर के आंगन को पानी से धोकर फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी की पत्नी आबिदा की निशानदेही पर अनिता के शव को बरामद कर लिया। 

सुनीता की गिरफ्तारी पर टिकी निगाह  

कमिश्नर का कहना है कि गिरफ्तार मुख्य आरोपी पत्नी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताय कि उसके पति ने ही अनीता की हत्या की है। पुलिस का मानना है कि मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन और मृतका की सहेली सुनीता के गिरफ्तार होने के बाद ही हत्या के असल कारणों की जानकारी सामने आ पाएगी। पुलिस इस मामले में मुख्य आरोपी के अलावा एक दर्जन से अधिक अन्य संदिग्धों को भी चिह्नित कर उनको तलाश रही है। 

ऑडियो क्लिपिंग भी खोलेगी कई राज

इस हत्याकांड के मामले में पुलिस को ऑडियो की क्लिपिंग भी मिली है, जिसमें फरार आरोपी सुनीता ने कह रही है कि वह तैयब अंसारी को फोन करके धमकाएगी और अनीता चौधरी कहां है, इसको लेकर सवाल भी करेगी। इस ऑडियो में अनीता के हत्या का जिक्र भी है। पुलिस इस मामले में तैयब अंसारी को भी तलाश रही है।

Join The Conversation Opens in a new tab
×