
रोहतक में भाजपा युवा मोर्चा की बैठक लेते हुए प्रदेश प्रभारी एवं विधायक भव्य बिश्नोई ने कहा कि हिसार लोकसभा सीट से कुलदीप बिश्नोई को टिकट न मिलने से लोगों में मायूसी जरूर थी, लेकिन पार्टी का फैसला सम्मान करते हुए सभी मिलकर जीत दिलाएंगे। उन्होंने युवाओं को अधिक महत्व देने पर जोर दिया।
रोहतक स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में युवा मोर्चा की बैठक में भव्य बिश्नोई ने कहा, "युवा मोर्चा का प्रदेश प्रभारी बनने के बाद यह मेरी पहली बैठक है। इसके दो मुख्य उद्देश्य थे- एक तो पदाधिकारियों से मिलना और दूसरे हरियाणा की 10 लोकसभा एवं एक विधानसभा सीट पर होने वाले चुनाव को लेकर युवा मोर्चा की भूमिका तय करना।"
हिसार से टिकट न मिलने पर लोगों की नाराजगी के सवाल पर भव्य बिश्नोई ने कहा, "मैं नाराज नहीं हूं। हालांकि, लोगों में मायूसी जरूर थी। हिसार लोकसभा स्व. चौ. भजनलाल का घर है और कुलदीप बिश्नोई की कर्म और जन्मभूमि है। वे पहले भी हिसार से चुनाव लड़ चुके हैं। पूरे हिसार में कोई भी गांव ऐसा नहीं है, जहां हमारे कार्यकर्ता नहीं हैं। लोगों में मायूसी थी, लेकिन भाजपा ने जो फैसला लिया है, वह सोच-समझकर लिया गया होगा। हम पार्टी के फैसले का सम्मान करते हैं और सभी मिलकर मदद करेंगे।"
कहा, "हम पूरे प्रदेश में प्रचार करेंगे और जीत दिलाएंगे।"
प्रदेश में युवाओं को एक भी टिकट नहीं मिलने के सवाल पर भव्य बिश्नोई ने कहा, "इसका जवाब तो पार्टी का शीर्ष नेतृत्व ही दे सकता है। हालांकि, जितना अधिक युवाओं को आगे बढ़ाया जाएगा, उतनी ही मजबूती युवाओं को मिलेगी और उनके मुद्दों को उठाया जा सकेगा। भाजपा को भी इसका एहसास है।" बिश्नोई ने कहा कि युवा मोर्चा सभी विधानसभा और लोकसभा क्षेत्रों में जाकर प्रचार करेगा और पूरी ताकत लगाकर भाजपा की जीत सुनिश्चित करेगा।
related

.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ
.webp)
गुरुग्राम में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए खुद फील्ड में उतरे मंत्री, बनाया फुल प्रूफ प्लान, अधिकारियों की खैर नहीं
Latest stories

मुख्यमंत्री ने 'एक ही क्लिक' में सैंकड़ों जरूरतमंदों को दिया आर्थिक मदद का तोहफा, 7.48 करोड़ रुपए की राशि जारी
.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ