
पंचकूला में रोड शो और प्रचार
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को पंचकूला में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने अंबाला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की उम्मीदवार बंतो कटारिया के लिए वोट की अपील की। रोड शो सेक्टर 7 से शुरू होकर सेक्टर 8 स्थित भाजपा कार्यालय तक पहुंचा। रोड शो में भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया के साथ अंबाला से विधायक एवं राज्य मंत्री असीम गोयल भी मौजूद रहे।
नड्डा ने कहा कि ये चुनाव बंतो कटारिया का चुनाव नहीं है, बल्कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का चुनाव है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में देश का एक्सपोर्ट 106 प्रतिशत बढ़ा है और आज हर किसी के हाथ में मेड इन इंडिया का मोबाइल फोन है।
पार्टी नेतृत्व से होगी चुनावी रणनीति पर चर्चा
रोड शो के बाद नड्डा ने पंचकूला स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी नेताओं की बैठक ली। इस बैठक में प्रदेश के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी रणनीति पर मंथन किया गया। चर्चा हुई कि कैसे हर वोटर तक पहुंचा जाए और उसे भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए राजी किया जाए। साथ ही, पन्ना प्रमुख, बूथ प्रमुख, शक्ति केंद्र प्रमुख और मंडल अध्यक्ष की जवाबदेही तय की गई।
चुनाव प्रचार में स्टार प्रचारकों का दौरा भी तय होगा
बैठक में हरियाणा बीजेपी कोर समिति की भी बैठक हुई, जिसमें आगामी चुनाव प्रचार में स्टार प्रचारकों के कैंपेनिंग की जगह और पीएम मोदी तथा अमित शाह की रैलियों व रोड शो के स्थान चिह्नित किए गए। बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और नायब सिंह सैनी भी मौजूद थे। उन्होंने जेपी नड्डा को हरियाणा में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम की जानकारी दी।
हरियाणा में तीन निर्दलीय विधायकों के कांग्रेस का समर्थन करने से सरकार अल्पमत में आ गई है, लेकिन मुख्यमंत्री सैनी का कहना है कि उनकी सरकार को कोई खतरा नहीं है। जेपी नड्डा के साथ इस मुद्दे पर भी चर्चा हुई होगी।
related

.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ
.webp)
गुरुग्राम में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए खुद फील्ड में उतरे मंत्री, बनाया फुल प्रूफ प्लान, अधिकारियों की खैर नहीं
Latest stories

मुख्यमंत्री ने 'एक ही क्लिक' में सैंकड़ों जरूरतमंदों को दिया आर्थिक मदद का तोहफा, 7.48 करोड़ रुपए की राशि जारी
.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ