.webp)
हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच दुष्यंत चौटाला और किसानों के बीच जुबानी जंग देखने को मिली। हिसार के आदमपुर हलके में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे दुष्यंत चौटाला की किसानों से कहासुनी हो गई। प्रचार के दौरान मौजूद लोगों से दुष्यंत ने पूछा कि जब उचाना में महिलाओं के कपड़े फाड़े जा रहे थे, तो तुम लोग कहां थे?
इस पर लोगों ने उल्टा दुष्यंत से ही पूछ लिया कि जब किसान आंदोलन के दौरान शुभकरण की गोली लगने से मौत हुई, तब आप कुछ बोले क्या? किसानों ने कहा कि जब साढ़े 700 किसान मरे तब आपने FIR के लिए बोला? तब आपने कोई बयान दिया? उस समय तो आप सत्ता का सुख भोग रहे थे।
इस पर दुष्यंत ने कहा कि विरोध का यह तरीका सही नहीं है। उन्होंने कहा, "पहले आप लोग गांव में बुलाते हो। फिर विरोध करते हो। उसके बाद फेसबुक पर अपने चैनल पर लाइव चलाकर उस पर लाइक बढ़ाते हो।"
गांव दड़ौली और चूली देशवाली पहुंचे दुष्यंत ने कहा, "आज आप लोगों की टिप्पणी से आहत हूं। इसमें मेरी बेइज्जती नहीं हुई, बल्कि मेरे ननिहाल की बेइज्जती हुई है।" किसानों ने दुष्यंत को गांव में पक्की सड़क और पानी जैसे मुद्दों को सुलझाने के लिए उठाए गए कदमों को जानने के लिए बुलाया था।
मगर जैसे ही दुष्यंत बोलने लगे, वैसे ही गांव के कुछ युवकों ने बीच में टोकना शुरू कर दिया। इस पर पूर्व डिप्टी सीएम भड़क गए और किसानों की आड़ लेकर विरोध करने वालों को नसीहत दे डाली।
बता दें कि शुक्रवार को जेजेपी उम्मीदवार नैना चौटाला जींद के उचाना हलके में चुनाव प्रचार पर थीं। इस दौरान उनके काफिले पर गांव रोजखेड़ा में हमला हुआ था। आरोप है कि विरोध करने वाले युवकों ने महिलाओं के साथ बदसलूकी की थी। रात को रोजखेड़ा की पंचायत ने दुष्यंत से मिलकर घटना पर अफसोस जताया।
related
.webp)

जीएसटी रिफॉर्म पर सीएम सैनी ने आम दुकानदारों और व्यापारियों से की बातचीत, जानें क्या बोले सीएम

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)