
हरियाणा के हिसार में आज एक रैली को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई ने अपने समर्थकों से मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा उम्मीदवार रणजीत चौटाला को वोट देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह खुद राजी हो गए हैं, इसलिए अब उनके समर्थकों को भी राजी होना चाहिए और किसी भी गलती से बचना चाहिए।
रैली में कुलदीप बिश्नोई ने समर्थकों से कहा, "मेरे कान में फूंक मत मारो, वोट भाजपा को दो। जब घर का मुखिया राजी हो जाता है तो परिवार को भी राजी होना पड़ता है। अब मैं राजी हो गया हूं तो आप सब भूल जाओ, कोई भूल मत कर देना। इस बार एक-एक वोट कमल के फूल पर देना है।"
कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि उन्हें रणजीत चौटाला को वोट देने का कारण प्रधानमंत्री मोदी हैं। उन्होंने कहा, "हमें मोदी को देश का प्रधानमंत्री फिर से बनाना है। जब सांसद बनेंगे तो ही मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे। जब मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे तो ही देश तरक्की करेगा। नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में हिसार का योगदान सबसे बड़ा होना चाहिए।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं जानता हूं आपके मन में दुख था, आपके मन में गुस्सा था। मगर आपने पहले चौधरी भजनलाल को अपने परिवार का मुखिया बनाया, फिर आपने मुझे अपना मुखिया बनाया। अब जब मुखिया राजी हो गया तो परिवार को राजी होना पड़ेगा। इसलिए कोई गलती मत करना।"
कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि रणजीत चौटाला को वोट डालने का दूसरा कारण कांग्रेस है। उन्होंने कहा, "कांग्रेस भ्रष्ट पार्टी है। जितने भी घोटाले हुए, कांग्रेस सरकार में हुए। ऐसे में कोई कांग्रेस को वोट कैसे डाल सकता है। कितने मुकदमे कांग्रेस वालों पर चल रहे हैं तो क्या हम वापस भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को वापस ले आएं। अपनी वोट की ताकत को समझिए और अपनी ताकत को समझिए। आपका वोट आपका और आपके परिवार का भविष्य बनाता है।"
अंत में, कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि कांग्रेस ने जयप्रकाश को टिकट दिया है, जिसे उनके परिवार की तीन पीढ़ियों ने हरा दिया है। उन्होंने कहा, "जयप्रकाश वो नेता है जो हमसे बार-बार हारा है। पहले मेरे पिता चौधरी भजनलाल ने हराया, इसके बाद मैंने हराया और अब मेरे बेटे भव्य ने उसको आदमपुर से हराया। मैं कहता हूं कि इब तौ पैंडा छोड़ दो भाई।"
इस प्रकार, कुलदीप बिश्नोई ने अपने समर्थकों से साफ शब्दों में कहा कि वे खुद राजी हो गए हैं, इसलिए अब उन्हें भी भाजपा उम्मीदवार रणजीत चौटाला को वोट देकर मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने में योगदान करना चाहिए।
related

.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ
.webp)
गुरुग्राम में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए खुद फील्ड में उतरे मंत्री, बनाया फुल प्रूफ प्लान, अधिकारियों की खैर नहीं
Latest stories

मुख्यमंत्री ने 'एक ही क्लिक' में सैंकड़ों जरूरतमंदों को दिया आर्थिक मदद का तोहफा, 7.48 करोड़ रुपए की राशि जारी
.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ