loader
शाह का कांग्रेस पर बरसा तीखा प्रहार, "राहुल बाबा को ढूंढो यात्रा निकालेंगे"

शाह का कांग्रेस पर बरसा तीखा प्रहार, "राहुल बाबा को ढूंढो यात्रा निकालेंगे"

केंद्रीय गृहमंत्री ने हरियाणा दौरे पर कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा, बोले- पाक अधिकृत कश्मीर (POK) भारत का ही रहेगा।

प्रतीकात्मक तस्वीर

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा के दौरे पर कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब गर्मी पड़ती है तो राहुल बाबा थाईलैंड निकल जाते हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छुट्टी लिए बगैर दीपावली पर भी सेना के जवानों के साथ दिए जलाते हैं। शाह ने कहा, "एक ओर चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए राहुल बाबा हैं तो दूसरी ओर संघर्षशील व्यक्ति मोदी हैं।" 

हिसार में रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, "भाइयों बहनों ये चुनाव जो हो रहा है इसमें एक खेमें में 12 लाख करोड़ का घपला करने वाली कांग्रेस है, दूसरे खेमे में मोदी की सरकार है।" उन्होंने आगे कहा, "एक ओर जब गर्मी पड़ती है तो राहुल बाबा थाईलैंड निकल जाते हैं। दूसरी ओर एक छुट्टी लिए बगैर दीपावली में भी सेना के जवानों के साथ दिए जलाते हैं।" 

शाह ने कहा कि हरियाणा की भूमि इस देश को तीन क्षेत्रों में सबसे बड़ा योगदान देती है - देश की सीमा की सुरक्षा में तैनात हरियाणा के जवान, किसान और खेल। उन्होंने कहा, "एक जमाना था जब हमें गेहूं अमेरिका से मंगवाना पड़ता था। और तीसरा खेल, खेल कहीं पर भी खेला जाता हो, राष्ट्रीय हो अंतरराष्ट्रीय हो, सबसे ज्यादा मेडल अगर किसी को मिलते हैं तो हरियाणा के धाकड़ खिलाड़ियों को मिलते हैं।"

राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "राम मंदिर का इन्हें निमंत्रण दिया गया, लेकिन ये लोग नहीं गए। इनकी सोच अल्पसंख्यकों वाली है।" शाह ने आगे कहा, "मुझे बताओ हिसार वालों अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए था कि नहीं बनना चाहिए। 70 सालों से राम मंदिर को अटका कर रखा, मोदी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया, जनवरी में ही मंदिर मिल गया।" 

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के मुद्दे पर शाह ने कहा, "मैं राहुल बाबा को यह कहना चाहता हूं कि पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) भारत का है और रहेगा, हम इसको लेकर रहेंगे।" उन्होंने आगे कहा, "एक ओर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने वाले मोदी हैं तो दूसरी ओर कांग्रेस वाले हैं, वह कहते हैं कि पाकिस्तान से कश्मीर मत छीनो। वह कहते हैं कि पाकिस्तान के पास एटम बम है।"

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, "कांग्रेस पार्टी आरक्षण खत्म करना चाहती है, लेकिन हम आरक्षण खत्म नहीं होने देंगे। कांग्रेस ने जो मुसलमानों को आरक्षण दिया है यदि हमारी 400 सीटें आती हैं तो हम इसे खत्म करेंगे।" शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के "शहजादे" राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यातरा शुरू की थी। उन्होंने कहा, "इस चुनाव के बाद कांग्रेस वाले राहुल बाबा को ढूंढो यात्रा निकालेंगे।"

पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, "पूर्व सीएम हुड्डा आपने क्या किया, चिट्ठियां लिखकर दामाद के बारे में लिखा करते थे, ये कांग्रेस अब बेटी दामाद कांग्रेस बन चुकी है। लेकिन जब से हरियाणा में भाजपा सरकार बनी है यहां विकास की गंगा बह रही है।" सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह की सरकार पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, "एक जमाना था कि सोनिया-मनमोहन की सरकार में आलिया, जालिया, कालिया आते थे, बम धमाके करते थे और चले जाते थे। जब मोदी सरकार बनी तो आतंकी हमलों के जवाब में सर्जिकल स्ट्राइक कर घर में घुस कर मारा।"

उन्होंने आगे कहा, "नरेंद्र मोदी ने देश से आतंकवाद को समाप्त किया, नक्सलवाद को समाप्त किया।" शाह ने कहा कि कांग्रेस को अब लगने लगा है कि वह हार रही है, इसलिए वह झूठा प्रचार कर रही है। करनाल में एक रैली को संबोधित करते हुए, शाह ने कहा कि पहले मुख्यमंत्री रोहतक या सिरसा का होता था, लेकिन पहली बार हरियाणा को अपना मुख्यमंत्री मिला है। उन्होंने कहा, "सैनी देखने में सौम्य दिखते हैं, लेकिन जब जनता की लड़ाई की बात आती है तो वह उग्र हो जाते हैं। करनाल की सीट मुख्यमंत्री की थी और चुनाव के बाद भी करनाल की ही रहेगी। अब मनोहर लाल खट्टर दिल्ली में सेवाएं देंगे।"

इस प्रकार, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा दौरे पर कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की उपलब्धियों की सराहना की और कहा कि भाजपा 400 से अधिक सीटें जीतने जा रही है।

Join The Conversation Opens in a new tab
×