loader
The Haryana Story | एक और रणनीति: कुलदीप बिश्नोई रूठे समर्थकों को मनाने में जुटे

एक और रणनीति: कुलदीप बिश्नोई रूठे समर्थकों को मनाने में जुटे

विधानसभा चुनावों से पहले कुलदीप बिश्नोई अपने गढ़ आदमपुर में घर-घर घूम रहे हैं। पुराने समर्थकों से संपर्क कर उनका हाल-चाल पूछ रहे हैं और फिर से उनकी सहायता लेने की कोशिश कर रहे हैं। विधानसभा चुनावों में बेटे भव्य बिश्नोई को जितवाना उनकी प्राथमिकता है।

प्रतीकात्मक तस्वीर

हरियाणा के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता कुलदीप बिश्नोई इन दिनों अपने गढ़ आदमपुर में घूम-घूमकर एक अलग तरह की रणनीति अपना रहे हैं। लोकसभा चुनावों के बाद अब वे विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट गए हैं। 

कुलदीप अपने पुराने समर्थकों के घर जा रहे हैं और उनसे संपर्क कर रहे हैं। ऐसे लोगों से मुलाकात कर वह उनका हाल-चाल पूछ रहे हैं और फिर से उनकी सहायता लेने की अपील कर रहे हैं। कई बार अगर घर पर नहीं मिलते हैं तो फोन पर बात करके उन्हें याद दिला रहे हैं कि उनका 55 साल पुराना रिश्ता है। 

आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई चुनाव लड़ेंगे। इसलिए कुलदीप यहां की सभी सीटों पर काफी ध्यान दे रहे हैं। उनका मकसद भव्य को विधायक बनवाना है और बाद में उन्हें मंत्रिमंडल में भी शामिल कराना है।

खुद कुलदीप बिश्नोई ने हाल ही में हिसार लोकसभा सीट से टिकट न मिलने पर नाराजगी जताई थी। लेकिन बाद में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनसे मुलाकात की और उनकी नाराजगी दूर की। इसके बाद वह विधानसभा चुनावों की तैयारी में लग गए। 

पिछले विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार जयप्रकाश उर्फ जेपी ने भव्य बिश्नोई को काफी कड़ी टक्कर दी थी। उन्हें महज 15 हजार वोटों से हार मिली थी। ऐसे में इस बार कुलदीप बिश्नोई किसी भी कमी को नहीं छोड़ना चाहते हैं। इसीलिए वह पुराने समर्थकों को भी साधने में लगे हैं। 

कुलदीप बिश्नोई के प्रयासों से साफ है कि वह आदमपुर क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहते हैं। यहां से भव्य के जीतने पर ही उन्हें बेहतर भविष्य की उम्मीद है। ऐसे में वह किसी भी कोशिश को अनदेखा नहीं करना चाहते हैं।

Join The Conversation Opens in a new tab
×