
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हरियाणा के कोसली कस्बे में एक जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 60 साल तक शासन किया, लेकिन गरीबी हटाने में विफल रही। वहीं, मोदी सरकार ने केवल 10 साल में देश के विकास के लिए अभूतपूर्व कार्य किए हैं।
नितिन गडकरी ने अपने भाषण में कहा, "मैं स्वभाव से जाट हूं, जाति से नहीं। 10 साल तो ट्रेलर था, असली मूवी अब दिखाई देगी। हमने न केवल स्मार्ट शहर बनाए हैं, बल्कि स्मार्ट गांव भी बनाए हैं।" उन्होंने आगे कहा, "जो काम कांग्रेस 60 साल में नहीं कर सकी, हमने मोदी जी के नेतृत्व में 10 साल में कर दिखाया है। आपके क्षेत्र में हमारे प्रतिनिधियों ने भी काम करके दिखाया है।"
अपने भाषण को आगे बढ़ाते हुए, गडकरी ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा, "1947 में देश को आजादी मिली थी। लगभग 75 साल बीत चुके हैं। पंडित जवाहरलाल नेहरू बने, फिर इंदिरा गांधी, बाद में राजीव गांधी और उसके बाद सोनिया और राहुल गांधी के नेतृत्व में मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बने। इस देश में कांग्रेस को 60 साल शासन करने का मौका मिला। गरीबी हटाओं का नारा लगाया गया, लेकिन गरीबी नहीं हटी।"
उन्होंने आगे कहा, "60 साल कांग्रेस और 10 साल मोदी जी के नेतृत्व की तुलना कर लीजिए। केवल आपके हरियाणा की ही नहीं, मेरे मंत्रालय ने पूरे देश में 2 लाख करोड़ रुपये के काम किए हैं। ये सब काम हुए हैं, इसमें बहुत बड़ा श्रेय राव इंद्रजीत सिंह का है।"
गडकरी ने किसानों के बारे में बात करते हुए कहा, "हमारे किसान पहले केवल अन्नदाता थे, लेकिन अब वे ऊर्जादाता और ईंधन दाता भी बन गए हैं। हमने देश में इलेक्ट्रिक बस, स्कूटर और कार चलवाई है। एक साल के भीतर इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर भी आ रहा है।"
पानी की समस्या पर बात करते हुए, गडकरी ने कहा, "मैं नागपुर से हूं और पानी ही हमारी बड़ी समस्या है। मैंने अपने घर पर 3 सोलर पंप लगाए हैं। जब मैं जल संसाधन मंत्री था, तो मैंने राज्यों के बीच 23 में से 17 प्रोजेक्ट क्लियर कर दिए थे।" आगे बढ़ते हुए, गडकरी ने कहा, "मैं किसान हूं और 3 चीनी मिलें चलाता हूं। मैं जो बोलता हूं, डंके की चोट पर करता हूं। मैंने की हुई बात अगर पूरी नहीं की हुई तो ब्रेकिंग लगा देना।"
हरियाणा में होने वाले विकास कार्यों का जिक्र करते हुए, गडकरी ने कहा, "इस क्षेत्र में 325 करोड़ रुपये की 12 बड़ी योजनाएं हैं। गुरुग्राम-रेवाड़ी के बीच का समय 45 मिनट कम होगा। रेवाड़ी-गुरुग्राम में 42 करोड़ रुपये के फुटओवरब्रिज मैंने मंजूर किए हैं।''
अंत में, गडकरी ने कहा, "ये चुनाव सिर्फ राव इंद्रजीत सिंह या डॉ. अरविंद शर्मा का भविष्य नहीं तय करेगा, बल्कि ये चुनाव भारत की जनता के भविष्य का फैसला करने वाला है। देश के विकास के लिए दो चीजें जरूरी हैं - ईमानदार नेता और सही नीतियां।" उन्होंने मोदी सरकार के कामकाज और सुशासन की प्रशंसा की और लोगों से एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी को सत्ता में लाने का आग्रह किया।
related

.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ
.webp)
गुरुग्राम में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए खुद फील्ड में उतरे मंत्री, बनाया फुल प्रूफ प्लान, अधिकारियों की खैर नहीं
Latest stories

मुख्यमंत्री ने 'एक ही क्लिक' में सैंकड़ों जरूरतमंदों को दिया आर्थिक मदद का तोहफा, 7.48 करोड़ रुपए की राशि जारी
.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ