
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के गृहक्षेत्र करनाल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी तरलोचन सिंह ने पार्टी के कुछ नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं और पार्टी में बवाल मचा दिया है। मतदान के अगले ही दिन तरलोचन सिंह ने कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने समर्थकों से BJP को वोट देने को कहा।
तरलोचन सिंह ने यहां तक कहा कि वह इन नेताओं के नाम का खुलासा करेंगे और इस पूरे मामले की शिकायत कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से करेंगे। उन्होंने धमकी भी दी कि अगर इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वे हाईकमान के दफ्तर के आगे धरना देंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी तरलोचन सिंह ने कहा, "कुछ कांग्रेसी नेता ऐसे भर्ती हो गए हैं जिन्होंने कांग्रेस के लिए वोट मांगने की बजाय भाजपा को वोट देने के लिए लोगों को फोन किया। उन्होंने कहा कि भाजपा को वोट दे दो। ऐसे लोग कांग्रेस के वफादार कैसे हो सकते हैं?"
तरलोचन ने आरोप लगाया, "मेरे चुनाव प्रचार के दौरान सभी नेता मौजूद थे। लेकिन छूरा पीठ पीछे से ही घोंपा जाता है। ऐसे नेताओं और कार्यकर्ताओं में से किसने छूरा घोंपा है, इसका पता चल चुका है। समय आने पर इसका भी खुलासा कर दूंगा।"
उन्होंने आगे कहा, "चुनाव हारना-जीतना अलग बात है। लेकिन कुछ दगाबाज नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपना फर्ज नहीं निभाया। बल्कि नेगेटिव प्रचार किया। हम सरकार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे और पूरी मेहनत की। लेकिन कुछ लोगों ने दूसरों को नेगेटिव फोन कॉल किए। अगर सभी ने मेहनत की होती तो कोई मुद्दा नहीं होता।"
तरलोचन का आरोप है कि कुछ नेताओं ने यह सोचा कि अगर वह चुनाव हार जाते हैं तो अगले चुनाव में खुद लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले के सबूत उनके पास हैं और वह सभी नेताओं के नाम हाईकमान को लिखकर भेजेंगे।
इस घटनाक्रम से कांग्रेस में खलबली मच गई है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को अब इस मामले में दखल देना होगा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी। नहीं तो यह विवाद और बढ़ सकता है। चुनाव परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा कि इन आरोपों का क्या असर पड़ा।
related

.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ
.webp)
गुरुग्राम में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए खुद फील्ड में उतरे मंत्री, बनाया फुल प्रूफ प्लान, अधिकारियों की खैर नहीं
Latest stories

मुख्यमंत्री ने 'एक ही क्लिक' में सैंकड़ों जरूरतमंदों को दिया आर्थिक मदद का तोहफा, 7.48 करोड़ रुपए की राशि जारी
.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ