
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज करनाल में बीजेपी कार्यालय में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि कल देश के लोगों द्वारा नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का फैसला होगा। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार ने देश के विकास के लिए अथक प्रयास किए हैं।
लेकिन मुख्यमंत्री सैनी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता हर रोज झूठ फैलाने का काम करते हैं। खासकर रणदीप सिंह सुरजेवाला, जो खुद कांग्रेस की सरकार में मंत्री रहे हैं और उस समय भी अफसरों से रिश्वत लेकर नौकरियां बेची जाती थीं।
सैनी ने कहा, "सुरजेवाला वही लोग हैं जिनकी सरकार में युवाओं का शोषण होता था। वे गरीब लोगों को सिर्फ वोटों के लिए इस्तेमाल करते थे। उन्होंने जनता के लिए कुछ नहीं किया। लेकिन हमारी सरकार ने युवाओं और गरीबों के लिए काफी काम किए हैं।"
मुख्यमंत्री ने युवाओं को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार आखिरी समय तक अदालत में उनके हक की लड़ाई लड़ेगी। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट पूरी प्रक्रिया पर नजर रखेगा और गरीबों के लिए उनकी सरकार ने ये कदम उठाए थे।
इसके बाद सैनी ने सुरजेवाला को सीधी चुनौती दी। उन्होंने कहा, "सुरजेवाला सुबह उठकर झूठ बोलना शुरू कर देता है। मैं उसे चैलेंज करता हूं कि वह एक भी ऐसे युवा का नाम बताए जिसे उनकी सरकार ने बिना रिश्वत लिए नौकरी दी हो। उसे एक श्वेतपत्र जारी करना चाहिए और बताना चाहिए कि जब वह मंत्री था तब कितने युवाओं को नौकरियां मिली थीं।"
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों और युवाओं के लिए बहुत काम किया है और वे अब भी उनके हितों की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह केवल झूठ फैलाने का काम करती है।
इस प्रकार, चुनाव नतीजों से ठीक पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। सैनी ने सुरजेवाला को सीधे तौर पर चुनौती देकर उनकी पार्टी की उपलब्धियों पर सवाल उठाए हैं। देखना दिलचस्प होगा कि सुरजेवाला इस चुनौती का जवाब कैसे देते हैं।
related

.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ
.webp)
गुरुग्राम में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए खुद फील्ड में उतरे मंत्री, बनाया फुल प्रूफ प्लान, अधिकारियों की खैर नहीं
Latest stories

मुख्यमंत्री ने 'एक ही क्लिक' में सैंकड़ों जरूरतमंदों को दिया आर्थिक मदद का तोहफा, 7.48 करोड़ रुपए की राशि जारी
.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ