हरियाणा की हिसार लोकसभा सीट पर कांग्रेस के जय प्रकाश की जीत ने राजनीतिक परिदृश्य को हिला दिया है। 63 हजार 381 वोटों के विशाल अंतर से बीजेपी के रणजीत सिंह चौटाला को हराकर जय प्रकाश ने अपनी जीत का परचम लहराया है। इस जीत से कांग्रेस समर्थकों में जश्न का माहौल है।
लेकिन इस चुनाव में एक और दिलचस्प मोड़ आया। देवी लाल की पोतियां नैना चौटाला और सुनैना चौटाला अपने परिवार के गढ़ हिसार में ही कमजोर प्रदर्शन कर पाईं। जननायक जनता पार्टी की नैना और इंडियन नैशनल लोकदल की सुनैना चौटाला को क्रमशः 22 हजार वोट ही मिल सके।
ये परिणाम इस बात का संकेत देते हैं कि देवी लाल वंश का हिसार पर पारंपरिक प्रभाव कमजोर पड़ता जा रहा है। एक समय था जब हिसार, देवी लाल के परिवार का गढ़ माना जाता था। लेकिन अब वोटरों ने नई राह चुनी है।
अनुभवी नेता जय प्रकाश कांग्रेस के लिए एक बड़ी जीत लेकर आए हैं। वे पूर्व में पेट्रोलियम और रसायन मंत्रालय में उप मंत्री भी रह चुके हैं। उनके व्यापक अनुभव और कांग्रेस पार्टी के साथ लंबे समय से जुड़े रहने का फायदा मिला है।
वहीं दूसरी ओर, बीजेपी और चौटाला परिवार के लिए ये नतीजे एक बड़ा झटका हैं। बीजेपी के रणजीत सिंह इस सीट से हार गए हैं। साथ ही देवी लाल की पोतियों का भी अपने ही गढ़ में खराब प्रदर्शन देखने को मिला।
इन नतीजों से हरियाणा की राजनीति में एक नए युग की शुरुआत हुई है। अब देखना होगा कि आने वाले समय में हिसार की राजनीतिक दिशा कहां बदलती है। क्या यहां नए चेहरे उभरेंगे या फिर कोई पुराना खेमा अपनी जगह बनाए रखेगा। लेकिन एक बात तो साफ है कि इस जीत से कांग्रेस को काफी बल मिला है।
नैना चौटाला; रणजीत सिंह चौटाला; सुनैना चौटाला
related
'डोंट डिजायर बट डिजर्व इट’ : विज बोले - मैं 2014 में 'सीनियर मोस्ट' था और अब भी 'सीनियर मोस्ट' हूं... लेकिन मैंने कभी कुछ नहीं चाहा
पांच साल पुराने मर्डर केस में विज का सख़्त रुख : जांच CBI को सौंपने की सिफारिश, पुलिस कर्मचारी के खिलाफ FIR के आदेश