loader
The Haryana Story | हरियाणा के वीरों के परिवारों को मिलेगी दोगुनी मदद

हरियाणा के वीरों के परिवारों को मिलेगी दोगुनी मदद

शहीद सैनिकों और पुलिसकर्मियों के परिवारों को अब मिलेंगे 1 करोड़ रुपये, राज्य सरकार ने की बड़ी घोषणा

प्रतीकात्मक तस्वीर

वीर परिवारों के लिए बड़ी राहत

हरियाणा सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब शहीद सैनिकों और पुलिसकर्मियों के परिवारों को दी जाने वाली मदद की राशि दोगुनी हो गई है। पहले यह राशि 50 लाख रुपये थी, जो अब बढ़कर 1 करोड़ रुपये हो गई है। यह खबर हरियाणा के सैनिक और अर्ध सैनिक कल्याण राज्य मंत्री डॉ. अभय सिंह यादव ने दी। 

किन वीरों के परिवारों को मिलेगी मदद 

डॉ. यादव ने बताया कि यह मदद उन सभी वीरों के परिवारों को मिलेगी, जो अपनी ड्यूटी करते हुए शहीद हुए हैं। इसमें सेना, नौसेना, वायुसेना और केंद्रीय पुलिस बलों के जवान शामिल हैं। यह मदद उन परिवारों को भी मिलेगी, जिनके सदस्य युद्ध, ऑपरेशन, आतंकवादी हमलों, सीमा पर झड़पों या संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में शहीद हुए हैं। 

सरकार की पहल का इतिहास

डॉ. यादव ने यह भी बताया कि इस तरह की मदद पहले भी बढ़ाई गई थी। 24 मार्च, 2016 के बाद से, युद्ध, बम विस्फोट, आतंकवादी हमलों या सीमा पर झड़पों में शहीद हुए जवानों के परिवारों को दी जाने वाली राशि 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दी गई थी। अब इसे और बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये कर दिया गया है। 

मंत्री ने यह भी कहा कि वे इस फैसले से बहुत खुश हैं। उन्होंने बताया कि जब वे विधायक थे, तब उन्होंने विधानसभा में यह मांग की थी। अब जब वे मंत्री हैं, तब यह मांग पूरी हो रही है। यह फैसला दिखाता है कि हरियाणा सरकार अपने वीर जवानों और उनके परिवारों का कितना सम्मान करती है।

Join The Conversation Opens in a new tab
×