loader
Rajya Sabha By-election के लिए BJP की रणनीति तैयार, किरण की जीत को लेकर आश्वस्त नजर आए सीएम

Rajya Sabha By-election के लिए BJP की रणनीति तैयार, किरण की जीत को लेकर आश्वस्त नजर आए सीएम

सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई विधायक दल की बैठक, राज्यसभा के उपचुनाव को लेकर पूरी रणनीति तैयार की गई, विधायक दल की बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर भी हुआ मंथन, किरण चौधरी को राज्यसभा उपचुनाव प्रत्याशी घोषित करने पर सीएम सैनी ने दी बधाई

सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में राज्यसभा उपचुनाव को लेकर सभी विधायकों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने किरण चौधरी को भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा राज्यसभा उम्मीदवार घोषित करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। 

सीएम आवास पर हुई बैठक में विधायकों के साथ मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 3 सितंबर को होने वाले राज्यसभा के उपचुनाव को लेकर पूरी रणनीति तैयार की गई। विधायकों के साथ हुई चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी किरण चौधरी की जीत को लेकर आश्वस्त नजर आए। इसके साथ ही विधानसभा चुनाव को लेकर भी मंथन हुआ। हरियाणा में 1 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं।

मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों से बारी-बारी उनके विधानसभा क्षेत्रों के बारे में पूरी जानकारी ली। इस दौरान विधायकों ने भी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों का पूरा ब्यौरा सीएम सैनी के सामने रखा। विधानसभा अनुसार हो रही मुख्यमंत्री नायब सैनी की "नॉन स्टॉप हरियाणा रैलियों" को लेकर भी चर्चा की गई।  विधायक दल की बैठक में विधायकों ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यों और उपलब्धियों को लेकर जनता में खुशी का माहौल है। जनता फिर से हरियाणा में भाजपा की सरकार बनाने के लिए तत्पर हैं।

नायब सैनी की कार्यशैली और थोड़े से समय में ही की गई घोषणाओं तथा किसानों के हित में लिए गए निर्णयों ने सभी वर्गों का दिल जीता है। एक सुर में सभी नेताओं ने तय किया कि आगामी दिनों में भी हरेक विधायक अपने-अपने क्षेत्रों जनसंपर्क तेज करेंगे और तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने के लिए मतदाताओं को प्रेरित करेंगे।

Join The Conversation Opens in a new tab
×