.webp)
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के हरियाणा के चुनावी लोकतान्त्रिक उत्सव में अपनी भागीदारी निभाते हुए अंबाला जिले में स्थित अपने पैतृक गांव मिर्जापुर में मतदान किया, और जनता से भी अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। मतदान से पहले सैनी ने गुरु रविदास मंदिर और गुरुद्वारे में माथा टेका और चुनावी सफलता की कामना की। इस अवसर पर सैनी ने विश्वास जताया कि हरियाणा की जनता का रूझान स्पष्ट रूप से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में है, और लगातार तीसरी बार प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
हरियाणा को देश का ग्रोथ इंजन बनाना है भाजपा का संकल्प
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के अपने आधिकारिक हैंडल पर उन्होंने जनता को मतदान के लिए प्रोत्साहित करते हुए लिखा कि उनके द्वारा दिया जा रहा एक-एक वोट आधुनिक और विकसित हरियाणा के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा को विकसित भारत का ग्रोथ इंजन बनाना भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है और हम इसे सिद्ध करेंगे।
इशारों-इशारों में कांग्रेस पर कसा तंज
इशारों-इशारों में कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने हरियाणा को परिवारवाद,भाई-भतीजावाद, पर्ची-खर्ची सिस्टम,CLU गैंग की लूट,दलित उत्पीड़न, महिलाओं के साथ भेदभाव और दबंगई से बचाने के लिए हरियाणा के परिवारजनों को अपने विवेक से वोट करने की सलाह दी। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि वे भारी संख्या में मतदान के लिए पहुंच कर लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत की सरकार सुनिश्चित करें।
related
.webp)
.webp)
अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने वाले असिस्टेंट इंजीनियर 'सस्पेंड' के बाद कुछ ही घंटे में 'बहाल'...क्या है माजरा ?

कानून- व्यवस्था पर हाई लेवल मीटिंग : फिरौती मामलों और महिला सुरक्षा पर मुख्यमंत्री के कड़े निर्देश, पुलिस अधिकारी मुस्तैदी से करें काम

गुरुग्राम में पानी निकासी मुद्दे पर विज का 'विपक्ष' पर पटलवार, बोले - 'जब गुरुग्राम बसा था उस समय विपक्ष की ही सरकारें थी'
Latest stories

यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज के लिए नामित हुआ ‘मराठा मिलिट्री लैंडस्केप’...अंतिम घोषणा का इंतजार, लैंडस्केप के बारे में विस्तार से जानें

पड़ोसी मुल्क में भी गूंजती है ‘ॐ नम: शिवाय’ की धुन, यहां भी हैं भगवान शिव के अनेक ऐतिहासिक मंदिर
.webp)
30 व 31 जुलाई को आयोजित होगी HTET की परीक्षा, प्रदेशभर के 673 परीक्षा केंद्रों पर कुल 4,05,377 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा