
मतदान के अगले दिन रविवार को पुन्हाना थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव जैवंत में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। जमकर लाठी-डंडे चले और छतों से गोलीबारी हुई। इस दौरान गली में खेल रहे 13 के साल बच्चे को गोली लग गई, उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया।
हाकम गुट और मुबारिक गुट के बीच हुआ झगड़ा
जानकारी मुताबिक शनिवार को मतदान के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी, जिन दो गुटों में झगड़ा हुआ उनमें से एक पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रहीसा खान का और दूसरा कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद इलियास का बताया जा रहा है। गांव में हाकम गुट और मुबारिक गुट के बीच काफी समय से चुनावी रंजिश चली आ रही है।
मुबारिक गुट ने निर्दलीय उम्मीदवार रहीसा खान को समर्थन दिया। वहीं मौजूदा सरपंच हाकम गुट के लोगों ने कांग्रेस के उम्मीदवार मोहम्मद इलियास का समर्थन किया। मतदान के दौरान दोनों पक्षों में कुछ कहासुनी हुई, जिसमें पुलिस ने मामला शांत कर दिया था, लेकिन दोनों पक्षों के बीच तनाव बरकरार था।
13 वर्षीय बच्चे अनस के गुप्तांग में गोली लग गई
दूसरे दिन रविवार को सुबह किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के लोग फिर से भिड़ गए। इस दौरान दोनों ओर से पथराव हुआ और जमकर फायरिंग भी हुई। इस घटना की किसी ने वीडियो भी बना लिया। वीडियो में पूर्व सरपंच मुबारिक के मकान की छत पर चढ़कर कुछ लोग पथराव और दो लोग बंदूकों से फायरिंग करते भी देखे जा सकते हैं।
फायरिंग के दौरान गली में खेल रहे एक 13 वर्षीय बच्चे अनस पुत्र फारुख के गुप्तांग में गोली लग गई। गोली की रफ्तार इतनी तेज थी कि बच्चे के पीछे से गोली आर पार हो गई। घायल अनस को पुन्हाना के सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया। बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों से उसे नलहड मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। जहां से उसे दिल्ली के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया है। फिलहाल बच्चे की हालात गंभीर बताई जा रही है।
झगड़े को लेकर गांव में तनाव का माहौल
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला और मामले को शांत कराया। दोनों पक्षों की ओर से पुन्हाना पुलिस को शिकायत दी गई है। वहीं इस बारे में पुन्हाना थाना प्रभारी जंगशेर सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं गांव में हुए झगड़े की वारदात कैमरे में कैद हो गई।
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि छत पर चढ़कर जहां कुछ लोग पथराव कर रहे है, वहीं दो लोग बंदूक से फायर करते हुए भी दिखाई दे रहे है। इनमें से एक गुट पुन्हाना से निर्दलीय प्रत्याशी रहीसा खान का और दूसरा कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद इलियास का बताया जा रहा हैं। झगड़े को लेकर गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। दोनों ओर से पुलिस को शिकायत दी गई है वहीं पुन्हाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
related

.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ
.webp)
गुरुग्राम में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए खुद फील्ड में उतरे मंत्री, बनाया फुल प्रूफ प्लान, अधिकारियों की खैर नहीं
Latest stories

मुख्यमंत्री ने 'एक ही क्लिक' में सैंकड़ों जरूरतमंदों को दिया आर्थिक मदद का तोहफा, 7.48 करोड़ रुपए की राशि जारी
.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ