loader
पाकिस्तानी नंबर से कॉल : हरियाणवी भाषा में पानीपत के किसान से मांगी दो करोड़ की फिरौती

पाकिस्तानी नंबर से कॉल : हरियाणवी भाषा में पानीपत के किसान से मांगी दो करोड़ की फिरौती

कॉलर ने हरियाणवी भाषा में बात करते हुए वीरेंद्र से दो करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की और न देने पर उनके बच्चों की जान को खतरे में डालने की धमकी दी

प्रतीकात्मक तस्वीर

हरियाणा के पानीपत जिले के अंतर्गत मतलौडा गांव के किसान वीरेंद्र के पैरों तले से जमीन ख़िसक गई, जब उन्हें एक पाकिस्तानी नंबर से धमकी भरी व्हाट्सएप कॉल आई।

हैरान करने वाली बात है कि पाकिस्तानी नंबर से व्हाट्सएप कॉल करने वाले ने हरियाणवी भाषा में बात करते हुए किसान वीरेंद्र से दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी और न देने पर उनके बच्चों की जान को खतरे में डालने की धमकी दी। इस धमकी भरी कॉल के बाद से किसान और उनका परिवार दहशत और सदमे में है। वहीं वीरेंद्र ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी, पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच शुरू कर दी है। 

जानिए क्या है पूरा मामला

उक्त घटना शुक्रवार की शाम की है। उस वक्त वीरेंद्र अपने खेत में धान कटवा रहे थे। तभी अचानक उनके मोबाइल पर एक व्हाट्सएप कॉल आई, जिसमें कॉलर ने धमकी भरे लहजे में उनके दोनों बेटों और गोद ली हुई बेटी की सलामती के लिए 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी।

इतना ही नहीं कॉलर को वीरेंद्र के बेटों के अमेरिका में होने और बेटी के स्थानीय स्कूल में पढ़ने की भी पूरी जानकारी है, ये सब बताते हुए उसने वीरेंद्र को डराया, वहीं वीरेंद्र ने फिरौती के पैसे देने में असमर्थता जताई और कहा कि उनके पास इतने पैसे नहीं हैं। इस पर कॉलर लगातार धमकियां देता रहा और परिवार की सुरक्षा को खतरा बताया। 

डीपी पर किसी पुलिस अधिकारी की फोटो लगी हुई थी

कॉल करने वाला यहीं नहीं रुका, वीरेंद्र ने यह भी बताया कि उसी नंबर से उनकी पत्नी के पास भी फोन आया था, जिसे वे नहीं उठा पाईं। कॉल की डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) पर किसी पुलिस अधिकारी की फोटो लगी हुई थी, जिससे भ्रमित होकर ही वीरेंद्र ने फोन रिसीव किया। 

घटना के बाद से सहमा हुआ है पूरा परिवार

पूरा परिवार सहम गया इस घटना के बाद से पूरा परिवार सहमा हुआ है। वीरेंद्र के मुताबिक़ उसने अपनी जिंदगी की जमा पूंजी और जमीन गिरवी रखकर अपने बेटों को अमेरिका भेजा है और अपनी साले की बेटी को गोद लिया है। धमकी भरी कॉल के बाद से उन्हें लग रहा है कि धमकी देने वाला उनके परिवार के बारे में अच्छी तरह से जानता है, जिससे उनकी चिंता और बढ़ गई है।

किसान वीरेंद्र ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करा दी है और साथ ही इस मामले में हरियाणा के मंत्री कृष्ण लाल पंवार और महिपाल ढांडा से भी संपर्क करने की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कॉल के स्रोत और आरोपी का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

Join The Conversation Opens in a new tab
×