
हरियाणा के पानीपत जिले के अंतर्गत मतलौडा गांव के किसान वीरेंद्र के पैरों तले से जमीन ख़िसक गई, जब उन्हें एक पाकिस्तानी नंबर से धमकी भरी व्हाट्सएप कॉल आई।
हैरान करने वाली बात है कि पाकिस्तानी नंबर से व्हाट्सएप कॉल करने वाले ने हरियाणवी भाषा में बात करते हुए किसान वीरेंद्र से दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी और न देने पर उनके बच्चों की जान को खतरे में डालने की धमकी दी। इस धमकी भरी कॉल के बाद से किसान और उनका परिवार दहशत और सदमे में है। वहीं वीरेंद्र ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी, पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानिए क्या है पूरा मामला
उक्त घटना शुक्रवार की शाम की है। उस वक्त वीरेंद्र अपने खेत में धान कटवा रहे थे। तभी अचानक उनके मोबाइल पर एक व्हाट्सएप कॉल आई, जिसमें कॉलर ने धमकी भरे लहजे में उनके दोनों बेटों और गोद ली हुई बेटी की सलामती के लिए 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी।
इतना ही नहीं कॉलर को वीरेंद्र के बेटों के अमेरिका में होने और बेटी के स्थानीय स्कूल में पढ़ने की भी पूरी जानकारी है, ये सब बताते हुए उसने वीरेंद्र को डराया, वहीं वीरेंद्र ने फिरौती के पैसे देने में असमर्थता जताई और कहा कि उनके पास इतने पैसे नहीं हैं। इस पर कॉलर लगातार धमकियां देता रहा और परिवार की सुरक्षा को खतरा बताया।
डीपी पर किसी पुलिस अधिकारी की फोटो लगी हुई थी
कॉल करने वाला यहीं नहीं रुका, वीरेंद्र ने यह भी बताया कि उसी नंबर से उनकी पत्नी के पास भी फोन आया था, जिसे वे नहीं उठा पाईं। कॉल की डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) पर किसी पुलिस अधिकारी की फोटो लगी हुई थी, जिससे भ्रमित होकर ही वीरेंद्र ने फोन रिसीव किया।
घटना के बाद से सहमा हुआ है पूरा परिवार
पूरा परिवार सहम गया इस घटना के बाद से पूरा परिवार सहमा हुआ है। वीरेंद्र के मुताबिक़ उसने अपनी जिंदगी की जमा पूंजी और जमीन गिरवी रखकर अपने बेटों को अमेरिका भेजा है और अपनी साले की बेटी को गोद लिया है। धमकी भरी कॉल के बाद से उन्हें लग रहा है कि धमकी देने वाला उनके परिवार के बारे में अच्छी तरह से जानता है, जिससे उनकी चिंता और बढ़ गई है।
किसान वीरेंद्र ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करा दी है और साथ ही इस मामले में हरियाणा के मंत्री कृष्ण लाल पंवार और महिपाल ढांडा से भी संपर्क करने की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कॉल के स्रोत और आरोपी का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।
related

.webp)
30 व 31 जुलाई को आयोजित होगी HTET की परीक्षा, प्रदेशभर के 673 परीक्षा केंद्रों पर कुल 4,05,377 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

कलयुगी बेटे ने माँ और भाई पर बरसाई ईंट, माँ की मौत, पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा
.webp)
कन्हैया हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा पीड़ित परिवार, डीएसपी बोले- दोषी को बख्शा नहीं जाएगा
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश