.webp)
जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 9 दिसंबर को कार्यक्रम प्रस्तावित है, इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन के सभी अधिकारी सजग हो गए है। शनिवार को प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के आयोजन के लिए डीसी डॉक्टर वीरेद्र कुमार दहिया ने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल सैक्टर 13-17 ग्राउंड में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जानकारी दी और कार्यक्रम से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह आज ही तैयारियों में जुट जाए।
लोगों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सोमवार तक कार्यक्रम स्थल की सफाई व्यवस्था तथा ग्राउंड को समतल बनाने का काम पूरा कर ले। उन्होंने कहा कि पार्किंग व्यवस्था का विशेष ध्यान रखे लोगों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए बिंदुओं पर काम करना होगा, इसके लिए पहले ही रोड मैप बनाने की जरूरत है।
सभी बिंदुओं पर गहनता से समीक्षा की
पूर्व सांसद संजय भाटिया ने अधिकारियों के साथ सभी बिंदुओं पर गहनता से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में आने वाले लोगों को कोई दिक्कत न हो, पहले से ही सिटिंग प्लान बना ले, शौचालय, पीने के पानी की व्यापक व्यवस्था हो, यह कार्यक्रम एल.आई.सी. का है, इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक महिलाएं भाग लेगी। पूर्व सांसद संजय भाटिया सहित डीसी व एसपी ने प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर हवाई पट्टी बनाने के लिए भी कई स्थानों को देखा, परन्तु इसके लिए कोई स्थान फाइनल नहीं हुआ। इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट, सीईओ जिला परिषद नरेंद्र पाल मलिक, डीएसपी सतीश वत्स, एल.आई.सी. सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
related
.webp)

जीएसटी रिफॉर्म पर सीएम सैनी ने आम दुकानदारों और व्यापारियों से की बातचीत, जानें क्या बोले सीएम

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)