loader
The Haryana Story | प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में 10 एसपी, 33 डीएसपी व 2 हजार जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में 10 एसपी, 33 डीएसपी व 2 हजार जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा

आईजी करनाल मंडल कुलविंद्र सिंह आईपीएस ने पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के साथ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में तैनात किए अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिए दिशा निर्देश

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 दिसम्बर के प्रस्तावित दौरे को लेकर पुलिस महानिरीक्षक करनाल मंडल करनाल कुलविंद्र सिंह आईपीएस ने पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के साथ कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में लगे अधिकारियों की वीरवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए जिम्मेदारी समझाई। मीटिंग के बाद उन्होंने सभी अधिकारियों के साथ सेक्टर 13-17 में कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड, रूट व पार्किंग का दौरा किया कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

मार्गों पर विशेष रूप से ड्यूटी लगाई गई

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा को लेकर की गई तैयारियों बारे पुलिस महानिरीक्षक करनाल मंडल करनाल कुलविंद्र सिंह को बारीकी से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल के आस पास की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है और कार्यक्रम के दिन 2 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। सुरक्षा व्यवस्था में 10 एसपी, 33 डीएसपी व 2 हजार जवानों की ड्यूटी लगी है। मार्गों पर विशेष रूप से ड्यूटी लगाई गई। 

प्रवेश द्वार पर सभी की डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से चेकिंग की जाएगी  

कार्यक्रम में शामिल होने वाले आमजन के वाहनों के लिए जीटी रोड से सेक्टर 13-17 में प्रवेश करते ही दाई साईड खाली 30 एकड़ जगह पर दो पार्किग बनाई गई है। इसमें कारों व बसों के लिए अलग अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है। कार सेक्टर 13-17 कट से होकर पार्किंग में प्रवेश करेंगी व बस जीटी रोड पर आनंद गार्डन के पास से पार्किंग में प्रवेश करेंगी। यहां वाहनों से उतरकर सभी पंडाल द्वारा तक पैदल जाएगे। प्रवेश द्वार पर सभी की डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से चेकिंग की जाएगी। चेकिंग के बाद प्रवेश दिया जाएगा। 

पंडाल को सेक्टर में बांटकर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई

पंडाल को अलग-अलग सेक्टर में बांटकर अधिकारियों को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। सादे कपड़ो में भी पुलिसकर्मीयों को तैनात किया गया है। रूट सहित कार्यक्रम स्थल के आसपास की इमारतों पर दूरबीन के साथ पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। जो चप्पे चप्पे पर विशेष नजर रखेंगे।

कार्यक्रम स्थल सहित पूरे जिला में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। सुरक्षा के कड़े पुख्ता प्रबंध किये जा रहें है। इस दौरान विभिन्न जिलों से ड्यूटी पर पहुंचे एसपी, डीसीपी व डीएसपी, एसीपी व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स, यातायात उप पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार सैनी, उप पुलिस अधीक्षक राजबीर सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Join The Conversation Opens in a new tab
×
Join on WhatsApp