
नौकरी हो या व्यवसाय या फिर राजनीति, इनमें बड़ा पद या ज़िम्मेदारी मिलने के बाद अक्सर आप या हम उन लम्हों को नहीं जी पाते जो हमें ख़ुशी देते हैं या जो हमारे अंदर की भावनाएं हैं, वो जाहिर करने का मौका नहीं मिल पाता, पारिवारिक लम्हों को वक्त देना मुश्किल हो जाता है।
ऐसे में जब कभी-कभार मौका मिलता है तो निश्चित तौर पर वो लम्हा न केवल आपके परिवार और चाहने वालों को ख़ुशी देने वाला होता ही है, बल्कि आप खुद भी उसमें एक सुकून महसूस करते हो, उस पल लगता है ''मैं भी हूं, मेरी भी ज़िंदादिल जिंदगी है।'' ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने पानीपत जिला के गांव खोतपुरा में अपने साले की शादी में डीजे की की धुन पर जमकर डांस किया।
महिपाल पंजाबी गाने 'कोई भी कील सपेरा ले जुगा, नी नाग सांभ लै जुल्फां दे' गाने पर थिरके
जी हां, हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा का शादी में डीजे की धुन पर थिरकते हुए का वीडियो ख़ूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ढांडा जमकर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं। शिक्षा मंत्री के डांस का यह वीडियो अब खूब सुर्खियां बटोर रहा है। महिपाल पंजाबी गाने 'कोई भी कील सपेरा ले जुगा, नी नाग सांभ लै जुल्फां दे' गाने पर थिरके।
बताया जा रहा है शिक्षा मंत्री का यह वीडियो गांव खोतपुरा में उनके साले की शादी समारोह के दौरान का है। बता दें कि 9 दिसम्बर को पानीपत से प्रधानमंत्री मोदी बीमा सखी योजना का शुभारम्भ करने जा रहे हैं, इस कार्यक्रम को लेकर न केवल स्थानीय प्रशासन, बल्कि प्रदेश भर के संबंधित अधिकारी और तमाम नेता व्यस्त हैं। ऐसे में अपने व्यस्ततम शेडूल से समय निकालकर मंत्री शादी समारोह में पहुंचे थे।
जब लोग नोट उड़ाने लगे, तो उन्होंने लोगों को हाथ जोड़कर ऐसा नहीं करने की अपील की
वहीं वीडियो में देखा जा रहा है कि पानीपत के खोतपुरा गांव में जमकर डांस कर रहे ढांडा पर जब लोग नोट उड़ाने लगे, तो उन्होंने लोगों को हाथ जोड़कर ऐसा नहीं करने की अपील की। इसी बीच वे अपने साढू को भी डांस करने के लिए बुलाते दिखे। ढांडा के सबसे करीबी दोस्तों में गिने जाने वाले समाजसेवी राजीव जैन, मंत्री के साढू को डांस फ्लोर पर डांस करने के लिए लेकर आए। इसके बाद वहां सभी ने खूब डांस किया।
करीब 1 घंटे तक शादी समारोह में रहने के बाद मंत्री अपने दूसरे कार्यक्रम के लिए निकल गए। बता दें कि शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा की तबीयत पिछले सप्ताह काफी बिगड़ गई थी। दरअसल वे पंचकूला के सेक्टर 12 स्थित सार्थक मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। यहां निरीक्षण करने के तुरंत बाद जब वे चलने लगे, तो उन्होंने अपनी टीम से कहा था कि उन्हें अच्छा महसूस नहीं हो रहा है। इसके बाद मंत्री को उल्टियां आने लगीं।
related


पेट्रोल पंप लूट का मामला : मैनेजर ने पुलिस को दी लूट की सूचना, लेकिन खुद ही निकला 'षड्यंत्रकारी'

हरियाणा में दिनों दिन बढ़ती जा रही कैंसर रोगियों की संख्या, आधिकारिक आंकड़े जान चौंक जाएंगे आप

ग्लोबल वार्मिंग का असर : हिमालय पर नहीं हो रही पर्याप्त बर्फबारी, करोड़ों लोगों के सामने खड़ा हो सकता है पानी का संकट
Latest stories

मुख्यमंत्री ने 'एक ही क्लिक' में सैंकड़ों जरूरतमंदों को दिया आर्थिक मदद का तोहफा, 7.48 करोड़ रुपए की राशि जारी
.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ