प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के सबसे बड़े हितैषी हैं। सरकार द्वारा किसानों की आय को बढ़ाने के लिए अनेक कदम उठाए गए है। उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि वे हर प्रकार के आंदोलन से दूर रहकर प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें। कुछ लोग प्रदेश का माहौल खराब करना चाहते है। किसान ऐसे लोगों से सावधान रहे।
गन्ने की फसल का एक सप्ताह में भुगतान करवाया जाएगा
उक्त बातें हरियाणा के सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कही। सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा आज रोहतक में महम स्थित सहकारी चीनी मिल के 35वें गन्ना पिराई सत्र का विधिवत शुभारंभ करने के उपरांत उपस्थितगण को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गन्ना किसानों के गन्ने की फसल का एक सप्ताह में भुगतान करवाया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के किसानों का आह्वान करते हुए कहा कि किसान ज्यादा से ज्यादा गन्ना उगाये।
किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश सरकार द्वारा देशभर में गन्ने का सर्वाधिक मूल्य दिया जा रहा है। इसके अलावा सरकार द्वारा फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हर समय प्रदेशवासियों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान करवा रहे है। सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने अधिकारियों से कहा कि वे ज्यादा से ज्यादा किसानों को चीनी मिल के साथ जोड़े। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को पूरा मान-सम्मान दिया है तथा किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
किसान सरकार की नीतियों का साथ देकर प्रदेश को विकास में मदद करें
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पारदर्शिता से मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरियां दी जा रही है तथा भविष्य में भी मेरिट के आधार पर दो लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। गन्ना किसानों के लिए मजदूरों की कमी की समस्या को दूर करने के लिए सरकार द्वारा हर मिल में लगभग 4-4 छोटी क्रेन हार्वेस्टर प्रयोग के तौर पर उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों, महिलाओं व गरीबों के कल्याण के लिए प्रयासरत है। किसान सरकार की नीतियों का साथ देकर प्रदेश को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाने में मदद करें।
related
'डोंट डिजायर बट डिजर्व इट’ : विज बोले - मैं 2014 में 'सीनियर मोस्ट' था और अब भी 'सीनियर मोस्ट' हूं... लेकिन मैंने कभी कुछ नहीं चाहा
पांच साल पुराने मर्डर केस में विज का सख़्त रुख : जांच CBI को सौंपने की सिफारिश, पुलिस कर्मचारी के खिलाफ FIR के आदेश