
गजक बनाने वाले सौंधापुर निवासी रोहताश ने कहा कि मुझे बेहद खुशी हो रही है कि सीएम साहब ने हमारे हाथ की बनी गजक खाई। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि हमारी गजक सीएम हाउस में गई है हमें सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के बाद पता चला। उन्हें नायब सैनी अच्छे नेता लगते है। उन्होंने बीजेपी को वोट डालने के दिल्ली में रह रहे अपने बेटों को स्पेशल वोट डालने के लिए बुलाया था।
https://twitter.com/NayabSainiBJP/status/1868287730028785730
खाने-पीने के शौकीन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी खाने-पीने के शौकीन है, जिनको कई बार गोहाना की जलेबी खाते और बनाते देखा गया तो कई बार गोलगप्पे और टिक्की खाते देखा गया। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री पूंडरी की फिरनी की भी काफी तारीफ कर चुके हैं। ऐसे में अब एक बार फिर ऐसे ही खाने-पीने की चीजों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सुर्खियां बटोर रहे हैं। जी हां प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के लिए पानीपत जिले के सौंधापुर गांव में बनाई जा रही गजक लेकर गांव के ही भाजपा के कार्यकर्ता चंडीगढ़ लेकर पहुंचे।
'सौंधापुर वाले' इस गजक को जरूर खाएंगे
जहां उन्होंने कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को गजक खाने का ऑफर किया, जिसके बाद नायब सिंह सैनी ने अपने बीच भाषण में यह कहा कि सौंधापुर वाले इस गजक को जरूर खाएंगे और कार्यक्रम खत्म होने के बाद नायब सिंह सैनी को गजक का पूरा पैकेट सौंपा गया और यह बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली समेत तमाम नेताओं के साथ मिलकर गजक का स्वाद लिया।
रोहताश को कोई जानकारी नहीं थी कि उनकी बनाई हुई गजक चंडीगढ़ सीएम हाउस में पहुंच चुकी
कार्यक्रम के दौरान सीएम नायब सिंह सैनी को गजक खिलाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं जब गजक बनाने वाले सौंधापुर निवासी रोहताश से इस बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें बेहद खुशी हो रही है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उनके हाथों की बनी हुई गजक खाई, हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि उनकी बनाई हुई गजक चंडीगढ़ सीएम हाउस में पहुंच चुकी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के माध्यम से जानकारी मिली कि उनकी गजक सीएम साहब ने खाई है।
हमारा सौभाग्य नायब सिंह सैनी ने हमारी गजक का स्वाद लिया
उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि नायब सिंह सैनी ने हमारी गजक का स्वाद लिया। साथ ही उन्होंने कहा कि वह यह भी चाहेंगे कि भविष्य में कभी नायब सिंह सैनी इस गरीब की कुटिया पर भी आए और हम उन्हें अपने हाथों से गजक खिलाएं। रोहताश ने बताया कि उनकी गजक आसपास के इलाके में काफी प्रसिद्ध हो चुकी है। उन्होंने बताया कि नायब सिंह सैनी द्वारा गजक खाने के बाद पानीपत के एक जज ने भी स्पेशल गजक बनाने का ऑर्डर दिया और हमसे लेकर गए।
7-8 वैरायटी की तैयार होती है गजक
रोहताश ने बताया कि हमारे यहां मुख्य रूप से 7-8 प्रकार की गजक तैयार होती है. इसमें सादा गजक, शुद्ध घी वाला गजक, इलायची वाला गजक, गुड़ वाला गजक, काजू गजक, ड्राई फ्रूट गजक, मूंगफली गजक मुख्य रूप से तैयार होता है. रोहताश की पत्नी सुमन ने बताया कि सीएम ने हमारे यहां तैयार गजक को चखा, इस बात से काफी खुशी होती है.
related

.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश
.webp)
'दिशा' बैठक में पहुंचे मनोहर लाल, बोले- किसी भी योजना में सुधार के लिए कोई सुझाव है तो जरूर बताएं, जिस स्कीम में काम नहीं उसे बंद करें

सीएम सैनी ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा, क्षेत्र का होगा कायाकल्प
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश