महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश भर के 324 क्रैच सैंटर का मुख्यमंत्री नायब सिंह ने सोमवार को चंडीगढ से ऑन लाईन उद्घाटन किया। उपायुक्त डॉ. विरेंद्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इन क्रैच सैंटरों में 19 क्रैच सैंटर पानीपत के है। उपायुक्त ने कहा कि इन क्रैच सैंटरों को शिशु गृह भी कह सकते हैं। यहां बच्चों की घर की तरह परवरिश होती है। उपायुक्त ने महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिये की बच्चों को हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराये इसमें किसी भी प्रकार की कोताही ना बरते।
उद्घाटन की इस कड़ी में सोमवार को समालखा के वार्ड 7 के क्रैच सैंटर का उद्घाटन करते हुए एसडीएम अमित कुमार ने कहा कि इन क्रैच सैंटरों में कामकाजी माताओं के बच्चों के लिए देखभाल की जाती है वे ये सभी केंद्र पर सुविधाओं उपलब्ध कराई जाती है। नगराधीश टीनू पोसवाल ने जाटल रोड़ स्थित क्रैच सैंटर का उदघाटन करते हुए कहा कि ये क्रैच सेंटर शिशुओं के लिए लाभदायी है। यहां बच्चों को उनके समग्र विकास के लिए प्रेरक व शानदार वातावरण मिलता है। इन क्रैच सेंटरों में बच्चों को हर प्रकार की सुविधा का ध्यान रखा जाता है।
उन्होंने क्रैच सैंटर का मुवायना भी किया व कुछ जरूरी दिशानिर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि यहां बच्चों को प्रारंभिक प्रोत्साहन और प्री-स्कूल शिक्षा दी जाती है। बच्चों के शारीरिक, संज्ञानात्मक, सामाजिक और भावनात्मक विकास पर पूरा ध्यान दिया जाता है। यहां बच्चों की स्वास्थ्य जांच और टीकाकरण की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है। इस मौके पर डीपीओ परमिन्द्र कौर सीडीपीओ लक्ष्मी, सुपरवराईजर रेखा के अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग की कई महिलाएं मौजूद रही।