loader
The Haryana Story | अवैध खनन रोकने व बिना ई-रवाना बिल के निकलने वाले वाहनों की पूरी मुस्तैदी के साथ मॉनिटरिंग

अवैध खनन रोकने व बिना ई-रवाना बिल के निकलने वाले वाहनों की पूरी मुस्तैदी के साथ मॉनिटरिंग

यमुना नदी सहित अन्य स्थानों पर अवैध खनन की हो रही है नियमित मॉनिटरिंग, फरीदाबाद में खनन अधिकारी स्वयं टीम सहित कर रही हैं निरीक्षण

प्रतीकात्मक तस्वीर

फरीदाबाद जिला खनन अधिकारी कमलेश बिधलान स्वयं जिला से निकल रही यमुना नदी के हर हिस्से का निरीक्षण करते हुए अवैध खनन रोकने में सक्रियता बरत रही हैं वहीं उन्होंने बताया कि विभाग की टीम द्वारा निरन्तर जिला में अवैध खनन न हो इसकी जांच की जा रही है। साथ ही जिला से निकलने वाले राष्ट्रीय व राज्य मार्गों सहित अन्य कनेक्टिविटी पर चेकिंग टीम द्वारा खनिज वाहनों की जांच भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान फिलहाल कहीं भी कोई अवैध खनन होना नहीं पाया गया है और यदि कहीं नियमों की अवहेलना पाई जाती है तो वे तुरन्त प्रभाव से आगामी आवश्यक कार्रवाई अमल में लाएंगी।

पूरी मुस्तैदी के साथ मॉनिटरिंग की जा रही

गौरतलब है कि हरियाणा सरकार द्वारा फरीदाबाद जिला से निकल रही यमुना नदी सहित अन्य स्थानों पर अवैध खनन रोकने व बिना ई-रवाना बिल के निकलने वाले खनिज वाहनों पर पूरी मुस्तैदी के साथ मॉनिटरिंग की जा रही है। जिला में दिन रात खनन विभागीय टीम जहां सड़कों पर बिना ई रवाना बिल के खनिज वाहनों की जांच कर रही है वहीं नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई भी सुनिश्चित की जा रही है। खनन विभाग के महानिदेशक के.एम.पांडुरंग के आदेशानुसार विभागीय टीम पूरी सजगता से अपना दायित्व निभाते हुए हर पहलू पर फोकस कर रही है।

अवैध खनन को रोकने के लिए दृढ़संकल्प

जिला खनन अधिकारी बिधलान ने कहा कि फरीदाबाद जिला सहित पूरे प्रदेश में खनन विभाग की ओर से महानिदेशक के.एम.पांडुरंग के दिशा निर्देशों की अनुपालना करते हुए चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत अवैध खनन न हो इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है कोई भी खनिज वाहन बिना ई रवाना बिल के जिला की सड़कों से न निकले इसकी पूरी मॉनिटरिंग हो रही है।

दिन रात विभाग की टीम विभिन्न स्थानों पर सक्रियता से कार्य कर रही हैं। उन्होंने बताया कि विभाग की हर गतिविधियों को लिखित में विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत भी कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश में किसी भी रूप से अवैध खनन को रोकने के लिए दृढ़संकल्प है और विभाग इस दिशा में उल्लेखनीय कदम उठा रहा है। 

चौकसी बरतनी होगी

वहीं पानीपत जिला प्रशासन भी अवैध खनन को लेकर काफी चौकसी बरत रहा है, जिसके चलते उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अवैध खनन को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सजग है और जिला में अवैध खनन करने और करवाने वाले दोनों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला की टास्क फोर्स के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अवैध खनन को रोकने के लिए रात्रि के समय में गस्त करें।

उन्होंने कहा कि जहां अवैध खनन की संभावना है उन पर और चौकसी बरतनी होगी। उन्होंने कहा कि बापौली- सनौली क्षेत्र में और अधिक चौकसी बरतने की आवश्यकता है। अधिकारी इन क्षेत्रों में चौक्कना रह कर कार्य करें। जहां पर ज्यादा अंधेरा रहता है उस जगह को चयनित कर वहां पर और चौकसी बढ़ाये। एक टीम गठित करके इस कार्य को अंजाम दे। 

बिना अनुमति के कोई भी खनन का कार्य नही करने दिया जाएगा

डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए और तेजी से कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन को लेकर शिंकजा कसना होगा। उन्होंने कहा कि गांव में भी जहां-जहां से अवैध खनन की सूचना मिलती है उस पर तुरन्त प्रभाव से कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि संयुक्त टीमे बनाकर इन गतिविधियों पर नजर रखें। जिला खनन अधिकारी निरंजन कुमार ने बताया कि महानिदेशक खान एवं भू गर्भ विभाग के.एम.पाण्डुरंग के निर्देश पर जिला में अवैध खनन को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है।

उसी के दृष्टिïगत गांव बराना में खनन की शिकायत को लेकर पुलिस टीम के साथ मिलकर निरीक्षण किया गया जहां पर पाया गया कि विभागीय अनुमति के अनुसार अनुमति लेकर मिट्ïटी की खुदाई का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के कोई भी खनन का कार्य नही करने दिया जाएगा और सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशानुसार भविष्य में भी इस तरह के निरीक्षण जारी रहेंगे।

Join The Conversation Opens in a new tab
×