
थानेसर शहर में पिपली से लेकर ज्योतिसर तक का प्रोजेक्ट जिसका टेंडर हो चुका है और इसी माह में कार्य आरंभ हो जाएगा। यह जानकारी सरस्वती बोर्ड के वाइस चेयरमैन धुमन सिंह किरमच ने मीडिया को जारी बयान में थी। उन्होंने कहा कि सरस्वती बोर्ड के प्रयासों से यह 29 करोड़ का प्रोजेक्ट पिछली मनोहर सरकार ने पास किया था और अब ये नायाब सैनी सरकार इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। गौरतलब है कि इस प्रोजेक्ट के माध्यम से सरस्वती को एक तरफ से पक्का करके और उसके अपर रास्ता भी बनाया जाएगा, जिससे नदी की कैपेसिटी बढ़ जाएगी।
सरस्वती के अंदर स्वच्छ जल चलाया जाएगा
चेयरमैन धुमन सिंह किरमच ने कहा कि बोर्ड के प्रयासों से सरस्वती के साथ-साथ एक 19 किलोमीटर ड्रेन लंबी गंदे पानी के लिए बनाई गई थी, उसको भी रेलवे लाइन के नीचे से खोल दिया गया है। यह रेलवे लाइन के नीचे से पूरी तरह से गंदगी की वजह से चोक थी। उसके खोलने से इस पैरलेल ट्रेन में गंदे पानी को डाला जा रहा है और सरस्वती के अंदर स्वच्छ जल चलाया जाएगा। इस योजना पर सरस्वती बोर्ड लंबे समय से काम कर रहा है अभी तक पहला काम सरस्वती में गंदे पानी को रोकना और स्वच्छ जल चलना है इसके लिए नायब सैनी सरकार प्रतिबद्ध है।
इस पूरे प्रोजेक्ट में आम जनता की सहभागिता की आवश्यकता
उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट को शीघ्रता से पूरा करने के लिए साढ़े 3 सौ एकड़ में बनने वाले सरस्वती सरोवर का काम भी यमुनानगर जिला में शुरू हो चुका है। इस सरोवर में बरसात का पानी रोक कर रिचार्ज किया जाएगा और सरस्वती में स्वच्छ जल लाया जाएगा। चेयरमैन धुमन सिंह ने बताया कि सरस्वती बोर्ड के प्रयासों से लोगों ने सरस्वती के अंदर गंदगी फेंकना बंद किया है और आगे भी लोगों से अपील की जा रही है कि सरस्वती नदी में गंदगी न डालें और सही कूड़ेदान में ही डाले। इस पूरे प्रोजेक्ट में आम जनता की सहभागिता की आवश्यकता है। सरस्वती शहर के बीचों-बीच होकर निकलती है। इस अवसर पर उनके साथ मंडल अध्यक्ष नरेंद्र जांगड़ा, खेड़ी मारकंडा सरपंच कृष्ण कुमार, परगट सिंह व गणमान्य व्यक्ति थे।
related


इंटर स्टेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के समापन पर पहुंचे सीएम सैनी, भाजपा सरकार की 11 साल की उपलब्धियों का किया बखान, विपक्ष पर कसे तीखे तंज

सीईटी के अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क रहेगी 12 हजार बसों की व्यवस्था, केवल एडमिट कार्ड दिखाना आवश्यक, पढ़ें विस्तृत ख़बर
.jpg)
CET परीक्षा के मद्देनज़र हरियाणा पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त, परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में लगाई धारा 163 बीएनएस
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश