loader
The Haryana Story | पानीपत में जजपा नेता की गोली मारकर हत्या, पांच टीमें गठित कर आरोपी तक पहुँचने में जुटी पुलिस

पानीपत में जजपा नेता की गोली मारकर हत्या, पांच टीमें गठित कर आरोपी तक पहुँचने में जुटी पुलिस

रविंद्र मीना का राजनीति में दबदबा था, 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में जजपा ने उन्हें पानीपत शहर से अपना प्रत्याशी बनाया था, लेकिन दस्तावेजों में पूरे ना होने की वजह से उनका नामांकन रद्द हो गया था

जजपा नेता रविंद्र मीना

हरियाणा ने पानीपत जिला में जजपा नेता रविंद्र मीना की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं रविंद्र से साथ दो अन्य लोगों को भी गोली लगी है, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पानीपत एसपी लोकेन्द्र सिंह पुलिस टीम और एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। रविंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया, वहीं दोनों घायलों को उपचार के लिए जीटी रोड स्थित सिवाह के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। एसपी लोकेन्द्र सिंह ने कहा आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कब और कैसे हुई घटना

सूत्रों के मुताबिक रविंद्र मीना की साली की शादी रणबीर के साले के साथ हुई थी। दोनों में पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। पुलिस जांच में सामने आया है कि लिस हाल में रविंद्र ने अपनी साली की शादी कराई थी। लेकिन शादी के बाद पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। बताया जा रहा कि पति ने पत्नी को ससुराल ले जाने से मना कर दिया था। इसी विवाद के चलते पानीपत जिले के विकासनगर में कल एक पंचायत बुलाई गई थी, लेकिन पंचायत में कोई हल नहीं निकला इसके बाद पंचायत खत्म हो गई जिसके बाद आरोपी द्वारा हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया।

आरोपी की धरपकड़ के लिए पांच टीमें गठित

पुलिस के अनुसार, हमला करने वाले आरोपी की पहचान रणबीर के रूप में हुई है। आरोपी उनके ही गांव के रहना वाला है। आरोपी घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है। आरोपी की तलाश जारी है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस इस हत्याकांड को पारिवारिक रंजिश से जोड़कर देख रही है।

विकास नगर में हुई हत्या व जानलेवा हमले की वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह IPS तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की पांच टीमें गठित की। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस टीम के साथ ही सीआईए की चार पांच टीमें आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है। आरोपी जल्द ही पुलिस पकड़ में होंगे। 

आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा

पानीपत के डीएसपी सुरेश कुमार सैनी का कहना है कि विकास नगर में रविंद्र उर्फ मीना समेत तीन लोगों को गोली मारी गई है। इसमें रविंद्र की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया गया है। परिजनों के बयान पर कार्रवाई की जा रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

जानें कौन है रविंद्र मीना

बता दें कि नेता रविंद्र मीना (32) जजपा के युवा नेता थे, जो  मूल रूप से सोनीपत जिले की गोहाना तहसील के अंतर्गत पड़ने वाले गांव जागसी के रहने वाले थे, लेकिन वह एनएफएल (नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड) स्थित विकास नगर की गली नंबर दो रहते थे। रविंद्र का राजनीति में दबदबा था और जजपा के काफी सक्रीय नेता था। गत 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में जजपा ने उन्हें पानीपत शहर से अपना प्रत्याशी बनाया था, लेकिन दस्तावेजों में पूरे ना होने की वजह से उनका नामांकन रद्द हो गया था।

Join The Conversation Opens in a new tab
×