
जमाकर्ताओं के हज़ारों करोड़ों रुपये लेकर भागने वाली हयूमन वेल्फेयर सोसाइटी के मालिकों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली जंतर मंतर पर 25 मार्च के प्रदर्शन मे जमा कर्ता व एजेंट बढ़ चढ़ कर शामिल होंगे। यह फैसला पानीपत जिले के समालखा में जमाकर्ताओं व एजेंटों की मीटिंग मे हुआ। आरटीआई एक्टिविस्ट कॉमरेड पी.पी कपूर ने बताया कि कम्पनी के हरियाणा प्रभारी सहित मालिक सभी ठगों की गिरफ्तारी व जमा कर्ताओं का रुपया वापिस दिलवाने तक संघर्ष किया जायेगा। आरोप लगाया कि पुलिस बेकसूर छोटे एजेंटों को गिरफ्तारी का डर दिखा कर परेशान कर रही है।
दोषी खुलेआम घूम रहे
कई निर्दोष छोटे एजेंटो को जेलों मे भी डाल दिया है, जबकि जमा कर्ताओं के हज़ारों करोड़ ठग कर भाग जाने वाले सोसाइटी मालिक समीर अग्रवाल व हरियाणा प्रभारी बिजेंद्र रोहल के खिलाफ ठगी, जालसाज़ी, घपले की दर्जनों एफआईआर दर्ज होने के बावजूद दोषी खुलेआम घूम रहे हैं। इस मामले को लेकर प्रदेश के हज़ारों पीड़ित लोग गत 5 सितंबर को कुरुक्षेत्र मे प्रदर्शन करके मुख्य मंत्री नायब सिंह सैनी को भी मांग पत्र दे चुके हैं। लेकिन कोई सुनवाई न होने पर अब इसी मुद्दे को लेकर दिल्ली जंतर मंतर पर हरियाणा सहित कई प्रदेशों में ह्यूमन सोसाइटी के हाथों लुटे पिटे जमा कर्ता व एजेंट 25 मार्च को (आज) प्रदर्शन करेंगे।
जानें क्या है मामला
भारत सरकार के कृषि मंत्रालय व सहकारिता मंत्रालय से रजिस्टर्ड ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट एंड क्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी पिछले करीब दस वर्षो से प्रदेश में सक्रिय थी। एजेंटों के मार्फत सोसाइटी मे लाखों गरीब जमा कर्ताओं ने विभिन्न स्कीमों मे खाते खुलवा कर अपनी बचत का हज़ारों करोड़ रुपया जमा करवा दिया। लेकिन करीब चार महीने पहले कम्पनी सभी दफ्तरों को बंद कर भाग गई तो लोगों को ठगे जाने का पता चला।
मुख्य मांगें
हज़ारों करोड़ के इस घोटाले मे प्रदेश लेवल पर सीनियर आईपीएस अधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी गठित करके कारवाई की जाए। हयूमन वेल्फेयर सोसाइटी के हरियाणा प्रभारी बिजेंद्र रोहल व लखनऊ निवासी इस सोसाइटी के मालिक समीर अग्रवाल सहित सभी दोषियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए । जमा कर्ताओं का रुपया वापिस कराया जाए ।निर्दोष सभी एजेंटो का पुलिस उत्पीड़न बंद किया जाए।
related

.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश
.webp)
'दिशा' बैठक में पहुंचे मनोहर लाल, बोले- किसी भी योजना में सुधार के लिए कोई सुझाव है तो जरूर बताएं, जिस स्कीम में काम नहीं उसे बंद करें

सीएम सैनी ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा, क्षेत्र का होगा कायाकल्प
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश