सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यमुनानगर में विकसित भारत-विकसित हरियाणा समारोह के बाद लौटते वक्त प्रदेश के सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा अचानक जीटी रोड स्थित स्काईलार्क टूरिस्ट रिजॉर्ट पहुंचे और व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने रिपोर्ट की, ऑनलाइन बुकिंग की अपडेट स्थिति को जाना व एक माह के रिकॉर्ड की जांच की। मंत्री से अधिकारियों, कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि टूरिस्ट काम्प्लेक्स आने वाले किसी भी आगन्तुक को किसी भी तरह की कोई भी परेशानी नहीं होनी चहिए।
ऑनलाइन बुकिंग की स्थिति व पिछले एक माह का रिकॉर्ड जांचा
उल्लेखनीय है कि मंत्री ने रिसेप्शन पर ही कमरों की ऑनलाइन बुकिंग की स्थिति व पिछले एक माह का रिकॉर्ड जांचा और इसके बाद प्रबंधक कर्मबीर सिंह सेरिजॉर्ट कॉम्प्लेक्स में विभिन्न सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स को बेहतर बनाने के लिए काम किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो आगन्तुकों का विशेष ध्यान रखें। काम्प्लेक्स में सफाई व अन्य किसी भी विषय को लेकर लापरवाही न बरती जाए।
डिज्नीलैंड व जंगल सफारी के लिए बजट का प्रावधान करने की भी मुख्यमंत्री समक्ष मांग रखी
निरीक्षण के बाद मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गम्भीर हैं। मंत्री ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार के पास बजट की कोई कमी नहीं है, इसको लेकर केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के साथ बैठक हो चुकी हैं, उन्होंने बजट में भी प्रदेश के अंदर एनसीआर क्षेत्र में डिज्नीलैंड के लिए जगह व जंगल सफारी के लिए बजट का प्रावधान करने की भी मुख्यमंत्री समक्ष मांग रखी है।
मुख्यमंत्री के साथ बैठक करके रूपरेखा तैयार की जाएगी
उन्होंने कहा कि वर्तमान बजट में भी पर्यटन विभाग के 5 टूरिस्ट काम्प्लेक्सों को पीपीपी मोड़ पर संचालित करने की योजना रखी गई है, जिसको लेकर विभाग योजना तैयार कर रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ बैठक करके हरियाणा के पर्यटन को दुनिया के मानचित्र पर लेकर जाने की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
related
'डोंट डिजायर बट डिजर्व इट’ : विज बोले - मैं 2014 में 'सीनियर मोस्ट' था और अब भी 'सीनियर मोस्ट' हूं... लेकिन मैंने कभी कुछ नहीं चाहा
पांच साल पुराने मर्डर केस में विज का सख़्त रुख : जांच CBI को सौंपने की सिफारिश, पुलिस कर्मचारी के खिलाफ FIR के आदेश