
थाना समालखा पुलिस ने झोपड़ी में आग लगा पत्नी की जलाकर हत्या करने के आरोपी पति को शनिवार शाम को चुलकाना गांव से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सारून निवासी शाहपुर सहारनपुर यूपी के रूप में हुई। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से एक दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है।
झोपड़ी में आग लगा दोनों बच्चों को बाहर निकाल लिया और मोहसिन को वहीं जला दिया
थाना समालखा प्रभारी सब इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि थाना समालखा में इलियास पुत्र फीका निवासी कुंडा सहारनपुर यूपी ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि उसने 5 साल पहले बेटी मोहसिन की शादी यूपी के सहारनपुर के गांव शाहपुर निवासी सारुन से की थी। उनके दो बच्चे है। वह दामाद सारुन के साथ चुलकाना गांव निवासी अशोक के खेत में खरबूजे की खेती के लिए आए थे। खेत में ही परिवार के साथ अलग-अलग झोपड़ी बनाकर रहते हैं। 16 अप्रैल की रात दामाद सारून ने अपनी झोपड़ी में आग लगा दोनों बच्चों को बाहर निकाल लिया और मोहसिन को वहीं जला दिया।
मोहसिन को जलते देख उसने बाहर निकाला
तभी उसकी आंख खुली देखा झोपड़ी में आग लगी हुई थी, मोहसिन को जलते देख उसने बाहर निकाला और समालखा सरकारी अस्पताल में ले गया। जहां मोहसिन की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे रोहतक पीजीआई रोहतक के लिए रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान मोहसिन की मौत हो गई। थाना समालखा में इलियास की शिकायत पर आरोपी सारून के खिलाफ हत्या की धारा के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच करने के साथ ही आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिये थे।
झगड़े के चलते उसने पत्नी की हत्या करने की साजिश रची
प्रभारी सब इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि थाना समालखा पुलिस ने शनिवार को मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर आरोपी सारून को चुलकाना गांव से गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने झोपड़ी में आग लगा पत्नी की जलाकर हत्या करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया पत्नी मोहसिन उसके साथ हर रोज छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा करती थी और उसका कहना भी नहीं मानती थी। झगड़े के चलते उसने पत्नी की हत्या करने की साजिश रची और 16 अप्रैल की रात अपनी झोपड़ी में आग लगा दोनों बच्चों को बाहर निकाल लिया।
पत्नी को बचाने का नाटक किया
जलती झोपड़ी पत्नी मोहसिन के ऊपर गिर गई। इसके बाद आरोपी ने साथ वाली झोपड़ी में सो रहे अपने ससुर को उठाया और पत्नी को बचाने का नाटक किया ताकि किसी को उस पर शक ना हो। पुलिस ने आरोपी सारून को रविवार को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करेगी।
related

.webp)
30 व 31 जुलाई को आयोजित होगी HTET की परीक्षा, प्रदेशभर के 673 परीक्षा केंद्रों पर कुल 4,05,377 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

कलयुगी बेटे ने माँ और भाई पर बरसाई ईंट, माँ की मौत, पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा
.webp)
कन्हैया हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा पीड़ित परिवार, डीएसपी बोले- दोषी को बख्शा नहीं जाएगा
Latest stories

यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज के लिए नामित हुआ ‘मराठा मिलिट्री लैंडस्केप’...अंतिम घोषणा का इंतजार, लैंडस्केप के बारे में विस्तार से जानें

पड़ोसी मुल्क में भी गूंजती है ‘ॐ नम: शिवाय’ की धुन, यहां भी हैं भगवान शिव के अनेक ऐतिहासिक मंदिर
.webp)
30 व 31 जुलाई को आयोजित होगी HTET की परीक्षा, प्रदेशभर के 673 परीक्षा केंद्रों पर कुल 4,05,377 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा