
हरियाणा के पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बुधवार को जिला सचिवालय में इसराना विधानसभा क्षेत्र में कराये जा रहे विकास कार्यो को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जो कार्य अधूरे हैं उन्हें शीघ्रता से पूरा करें और जो कार्य शुरू नहीं हो पाए हैं उनमें रूचि लेकर उनकी गति को बढ़ाएं। उपायुक्त डॉ. विरेंद्र कुमार दहिया ने मंत्री कृष्ण लाल पंवार को आश्वासन दिया कि विकास कार्यो में और गति प्रदान की जायेगी। उन्होंने तत्काल फोन करके अधिकारियों को विधानसभा क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। उपायुक्त ने मंत्री को आश्वासन दिलाया की वे स्वयं कार्यों को लेकर निरीक्षण भी करेंगे।
सरकार के पास पैसे की कमी नहीं
कैबिनेट मंत्री पंवार ने कहा कि सरकार के पास पैसे की कमी नहीं हैं। पूरे प्रदेश में समानता से विकास कार्यों को किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि नौल्था गांव में बनने वाले कबड्डी स्टेडियम के निर्माण पर अधिकारियों को और तेजी से कार्य करने की जरूरत है। इस गांव के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का अच्छा प्रदर्शन करके देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि स्टेडियम का 60 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने अधिकारियों को इसे बेहतर स्टेडियम बनाने के निर्देश दिए। मंत्री ने वैसर व खण्डरा के स्टेडियम पर भी अपडेट लिया।
रूचि लेकर कार्य करने के निर्देश दिए
समीक्षा बैठक में मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि सौदापुर में हरिजन चौपाल का कार्य 50 प्रतिशत पूरा हो चुका है उसमें और तेजी कार्य करने की जरूरत है। सौदापुर में ही स्टेडियम में हॉल व शौचालय का निर्माण की भी उन्होंने अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि अब तक यहां 20 प्रतिशत कार्य हो चुका है इस पर और ध्यान देने की जरूरत है। मंत्री ने बताया कि अलुपुर में कच्ची फिरनी के निर्माण का कार्य 30 प्रतिशत हुआ है। इसमें अधिकारियों को ओर रूचि लेकर कार्य करने के निर्देश दिए।
महिला चौपाल निर्माण कार्य का टेंडर हो चुका है शीघ्र ही इस पर कार्य शुरू हो जाएगा
मंत्री ने बताया कि उरलाना कलां में हरिजन चौपाल में महिला चौपाल निर्माण कार्य का टेंडर हो चुका है शीघ्र ही इस पर कार्य शुरू हो जाएगा। कवी गांव में शमशान घाट की चारदीवारी का कार्य पूरा हो चुका है। इसके अलावा उन्होंने बेनीवाल पान्ने के शमशान घाट की चारदीवारी का निर्माण कार्य पूरा होने की भी जानकारी दी। मंत्री ने बताया कि कवी गांव में रास्ते का व खेत तक के रास्तों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। जिले में अभी तक 30 लाइब्रेरियों की स्थापना हो चुकी है जिनमें मरम्मत आदि का कार्य एवं फर्नीचर उपलब्ध करवा दिया गया है। लाइब्रेरी में पुस्तकों की खरीद व विभाग मुख्यालय से इसको लेकर अभी कार्यवाही की जा रही है। इसराना विधानसभा क्षेत्र में कुल सात लाइब्रेरियां बनी हैं जिनमें इसराना, धर्मगढ़, कवी, नैन, ऊंटला, वैसर, उरलाना कलां के नाम प्रमुख है।
15 महिला सांस्कृतिक केन्द्रों में उपकरण रखने हेतु निर्देश
कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि जिले में 45 महिला सांस्कृतिक केन्द्रों की स्थापना की जानी प्रस्तावित है। जिनमें 15 महिला सांस्कृतिक केन्द्रों की मरम्मत का कार्य पूर्ण हो चुका है ,8 महिला सांस्कृतिक केंद्रों की स्थिति अच्छी है और विभाग द्वारा महिला सांस्कृतिक केन्द्रों की स्थापना हेतु मरम्मत आदि कार्यो का बजट ग्राम पंचायतों को अलॉट कर दिया गया है। यही नहीं 15 महिला सांस्कृतिक केन्द्रों में उपकरण रखने हेतु निर्देश दे दिए गए हैं। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि जिले में 14 इंडोर स्टेडियम स्थापित किए गए हैं जिनका उपयोग वर्तमान में ग्रामीणों द्वारा रुचि पूर्वक किया जा रहा है। मंत्री ने बताया कि आयुष विभाग द्वारा बनाए गए पार्क एवं योगशालाओं के मरम्मत हेतु आवेदन प्राप्त हुए थे। इसराना विधानसभा क्षेत्र में कुल 15 पार्क एवं योगशालाओं का विवरण दिया गया है जिनमें मरम्मत कार्य के बारे में उन्होंने जानकारी दी।
अधिकारियों से उपमंडल में जारी विकास कार्यो का अपडेट भी लिया
मंत्री ने समीक्षा बैठक में सीएम घोषणाओं, एचआरडीएफ, ई-लाइब्रेरी, जीम, एमएसके, व्यायामशाला निर्माण, मरम्मत के अलावा एचजीवीवाई, जिला परिषद द्वारा किए जाने वाले कार्य, पंचायत समिति द्वारा किए जाने वाले कार्य, ग्राम पंचायत द्वारा किए जाने वाले कार्य, वीएएनजीवाई, एसएजीवाई, पीएमएजीवाई और एमपी लैण्ड के कार्यो को लेकर भी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस मौके पर उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया, एडीसी डॉ. पंकज, सीईओ जिला परिषद डॉ. किरण सिंह के अलावा जिला परिषद के कार्यकारी अभियंता अमरिंदर पान्नू आदि मौजूद रहे।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी किरण सिंह ने समालखा उपमंडल के ग्राम सचिव एवं कनिष्ठ अभियंताओं की बैठक ली व विकास कार्यो को लेकर समीक्षा की। उन्होंने विकास कार्यो में और तेजी लाने व जो कार्य प्रारंभ नहीं हो पाएं हैं उनका शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस मौके पर अधिकारियों से उपमंडल में जारी विकास कार्यो का अपडेट भी लिया।
related

.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश
.webp)
'दिशा' बैठक में पहुंचे मनोहर लाल, बोले- किसी भी योजना में सुधार के लिए कोई सुझाव है तो जरूर बताएं, जिस स्कीम में काम नहीं उसे बंद करें

सीएम सैनी ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा, क्षेत्र का होगा कायाकल्प
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश