.webp)
पानीपत जिले नांगल खेड़ी में जमीनी विवाद के चलते छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी भाई ने लोहे की कुदाल से अपने बड़े भाई के सिर पर वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पानीपत के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
जमीन को लेकर विवाद
जानकारी मुताबिक जिले के गांव नांगल खेड़ी में पारिवारिक विवाद के चलते छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की लोहे के कुदाल (कस्सी/जमीन खोदने का यंत्र) को सिर में मारकर हत्या कर दी। वहीं पर युवक हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना परिजनों ने डायल-112 और स्थानीय पुलिस को दी। जिससे सेक्टर-29 की पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं पर डीएसपी सुरेश ने भी मौका पर जाकर जांच पड़ताल की।
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया है। वहीं पर परिजनों ने बताया कि मृतक मुकेश के साथ उसका भाई जमीन को लेकर विवाद कर रहा था। मृतक मुकेश तीन भाइयों में बीच का था। मुकेश से छोटा राकेश है जिस पर हत्या करने का आरोप हैं और मुकेश से बड़ा भाई अशोक है। मुकेश एक फैक्टरी में ड्राइवर का काम करता था।
राकेश शराब पीने का आदी हैं और घर में सभी से करता है झगड़ा
परिजनों का कहना है कि राकेश शराब पीने का आदी हैं और घर में सभी से झगड़ा करता है। वह घर पर कब्जा करना चाहता हैं जिसके चलते उसने वारदात को अंजाम दिया है। वीरवार को शाम के समय तीनों भाई घर पर थे, तभी राकेश ने झगड़ा करना शुरू कर दिया और उसने पास में रखी कुदाल उठाकर मुकेश के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। बचाव में आए भाई अशोक और भाभी को मामूली चोटें लगी। मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई और राकेश मौके से फरार हो गया। मृतक के पास एक लडक़ी और दो लडक़े हैं। फिलहाल पुलिस मामले को लेकर कार्रवाई में जुट गई है।
related
.webp)

जीएसटी रिफॉर्म पर सीएम सैनी ने आम दुकानदारों और व्यापारियों से की बातचीत, जानें क्या बोले सीएम

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)