loader
The Haryana Story | नगर निगम की बड़ी कार्रवाई : मिठाई की दुकान व रेस्टोरेंट के आगे से तोड़े थड़े, एक दिन पहले खुद मेयर ने किया था उद्घाटन

नगर निगम की बड़ी कार्रवाई : मिठाई की दुकान व रेस्टोरेंट के आगे से तोड़े थड़े, एक दिन पहले खुद मेयर ने किया था उद्घाटन

दो दिन पहले ही विधायक ने भी अपने निवास के बाहर से पौधों की सुरक्षा के लिए लगाई ग्रिल हटवा दी थी वहीं अब अन्य सभी मुख्य मार्गों पर भी अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया जाएगा

प्रतीकात्मक तस्वीर

पानीपत नगर निगम की टीमों ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान जारी रखा। मंगलवार को गोहाना रोड पर मिठाई की दुकान व रेस्टोरेंट के आगे से थड़े तोड़ दिए गए। एक दिन पहले ही मेयर कोमल सैनी ने इसका उदघाटन किया था। इससे साबित होता है कि नगर निगम के अधिकारी हर किसी के खिलाफ बिना भेदभाव के कार्रवाई कर रहे है। दो दिन पहले ही विधायक प्रमोद विज ने भी अपने निवास के बाहर से पौधों की सुरक्षा के लिए लगाई ग्रिल हटवा दी थी वहीं अब अन्य सभी मुख्य मार्गों पर भी अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया जाएगा। 

टीमों ने 7 जुलाई से दोबारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की

गौरतलब है कि 1 जुलाई से इंसार बाजार, सलार गंज गेट आदि जगहों पर दुकानों के आगे अवैध रूप से बनाए गए थड़े व छज्जे तोड़ने का काम किया था। दुकानदारों के विरोध के बाद व विधायक प्रमोद विज के हस्तक्षेप के बाद दुकानदारों को खुद अतिक्रमण हटाने का 5 जुलाई तक का समय दिया गया था। इसके बाद टीमों ने 7 जुलाई से दोबारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। 

अपने आप थड़े व छज्जे हटा लें तो अच्छा है...

नगर निगम की कार्रवाई को देखते हुए दुकानदार कहने लगे है कि अपने आप अतिक्रमण हटा लें तो अच्छा है। आज गोहाना रोड पर कार्रवाई हुई तो कल को असंध रोड या सनौली रोड पर कार्रवाई हो सकती है, दुकानों के आगे दुकान निकालने व दुकानों के आगे थड़े व छज्जे निकालने से सड़कें छोटी होती जा रही है। ऐसे में नगर निगम की कार्रवाई को आम जनता का समर्थन मिल रहा है। मुख्य सड़कें खुली होने से लोगों को आने जाने में सुविधा होगी और जाम से मुक्ति मिलेगी। 

ऐसे दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए

नगर निगम की टीम ने आठ मरला चौक पर रविंद्रा अस्पताल तक अवैध अतिक्रमण हटाने का काम किया था, लेकिन रविंद्र अस्पताल के पीछे अवैध कब्जे बताए जा रहे है। इसी प्रकार असंध रोड व माडल टाऊन क्षेत्र में भी काफी जगहों पर सड़कों पर अतिक्रमण किया हुआ है। वहीं मुख्य बाजारों के अलावा कालोनियों में जहां दुकानें बनती जा रही है वहां भी दुकानदारों ने गलियों में 3 से 5 फीट तक थड़े निकाले होते है।

ऐसे दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए। नगर निगम टीम के एक्स.ई.एन. गोपाल कलावत व एटीपी दीपक राणा ने कहा कि निगम बार बार दुकानदारों से अपील कर चुका है कि निगम की सड़कों पर अवैध अतिक्रमण न करें। स्वयं अतिक्रमण हटा लें नहीं तो विभाग को मजबूरी में कार्रवाई करनी पड़ेगी।

Join The Conversation Opens in a new tab
×