loader
The Haryana Story | सोचने को मजबूर कर देगी ये तस्वीर..जलभराव के बीच से ले जानी पड़ी अर्थी, ग्रामीणों को सताता रहा अर्थी गिरने का डर

सोचने को मजबूर कर देगी ये तस्वीर..जलभराव के बीच से ले जानी पड़ी अर्थी, ग्रामीणों को सताता रहा अर्थी गिरने का डर

बहन की कोथली देकर वापिस आ रहे एक युवक मुनेश पुत्र कृष्ण की सडक हादसे में मौत हो गई थी

ग्रामीण शव को लेकर एक से दो फीट पानी से गुजर कर श्मशान घाट पर पहुंचे

सनौली खुर्द खंड के गांव छाजपुर खुर्द में एक युवक की मौत होने पर जलभराव के बीच से गुजर कर ग्रामीण श्मशान घाट पहुंचे और श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया है। बहन की कोथली देकर वापिस आ रहे एक युवक मुनेश पुत्र कृष्ण की सडक हादसे में मौत हो गई थी।

जिम्मेदार प्रशासन चुप

रविवार को शव को अंतिम संस्कार के लिए गांव के निकट ही श्मशान घाट पर जा रहे थे। श्मशान के रास्ते में गांव की नालियों का गंदा पानी जमा होने के कारण शव यात्रा में शामिल ग्रामीण शव को लेकर एक से दो फीट पानी से गुजर कर श्मशान घाट पर पहुंचे। जिस कारण लोगों को अंतिम संस्कार में परेशानी उठानी पड़ी है। गांव वालों का कहना है कि जिम्मेदार प्रशासन चुप है। 

प्रशासन से इस पर ध्यान देने की मांग 

इस समस्या के कारण, ग्रामीणों को न केवल गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा, बल्कि उन्हें फिसलने और गिरने का भी खतरा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह स्थिति उनके लिए बहुत दुखद है, और वे प्रशासन से इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की उम्मीद कर रहे हैं। 

जोहड़ पर अवैध कब्जा होने के कारण गंदे पानी की निकासी नही हो पा रही

इस विषय में छाजपुर खुर्द सरपंच पति मनोज कुमार का कहना है कि जोहड़ पर अवैध कब्जा होने के कारण गंदे पानी की निकासी नही हो पा रही है। बड़ी मुश्किल से जोहड़ की निशानदेही करवाई है और अब कब्जा छुड़वाने के एसडीएम समालखा को लिखित पत्र दे रखा है,लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जिस कारण उक्त समस्या आ रही है। इस विषय में सनौली खुर्द बीडीपीओ शक्ति सिंह का कहना है कि सोमवार को मौका मुआयना कर समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा।

Join The Conversation Opens in a new tab
×