loader
The Haryana Story | एमएलए डिस्पेंसरी निर्माण को लेकर विस अध्यक्ष ने सीएम सैनी को लिखा पत्र, जानें कहां बनेगी एमएलए डिस्पेंसरी

एमएलए डिस्पेंसरी निर्माण को लेकर विस अध्यक्ष ने सीएम सैनी को लिखा पत्र, जानें कहां बनेगी एमएलए डिस्पेंसरी

उन्होंने यह मांग विधायकों, उनके परिजनों तथा विधानसभा सचिवालय स्टाफ के स्वास्थ्य हित को ध्यान में रखते हुए की

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने चंडीगढ़ स्थित सेक्टर-3 में एमएलए फ्लैट्स परिसर में विधायक चिकित्सालय (डिस्पेंसरी) के निर्माण हेतु मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर इस विषय में ठोस पहल करने का आग्रह किया है। उन्होंने यह मांग विधायकों, उनके परिजनों तथा विधानसभा सचिवालय स्टाफ के स्वास्थ्य हित को ध्यान में रखते हुए की है।

शीघ्र ठोस कदम उठाया जाना आवश्यक

वर्तमान में एमएलए डिस्पेंसरी दो फ्लैट्स में सीमित रूप से संचालित हो रही है, जबकि विधायकों के लिए फ्लैट्स की पहले से ही कमी है। विधानसभा अध्यक्ष ने अपने पत्र में स्पष्ट किया है कि डिस्पेंसरी के लिए समुचित भवन का होना अति आवश्यक है, जिस पर शीघ्र ठोस कदम उठाया जाना आवश्यक है। कल्याण ने जानकारी दी कि उन्होंने 16 जुलाई, 2025 को पंजाब के राज्यपाल एवं यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक के साथ हुई बैठक में यह विषय प्रमुखता से उठाया था। 

सेक्टर-3 के एमएलए हॉस्टल पार्क के समीप डिस्पेंसरी के लिए स्थान ही उपयुक्त 

बैठक में हरियाणा के मुख्य सचिव, यूटी के गृह सचिव, चंडीगढ़ के उपायुक्त तथा मुख्य वास्तुकार भी मौजूद थे। विधान सभा अध्यक्ष ने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि हरियाणा सरकार द्वारा पहले यूटी प्रशासन को हरियाणा निवास से सटे क्षेत्र में डिस्पेंसरी निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया था, लेकिन बैठक में यह तय हुआ कि सेक्टर-3 के एमएलए हॉस्टल पार्क के समीप डिस्पेंसरी के लिए स्थान ही उपयुक्त रहेगा। विधान सभा अध्यक्ष ने इच्छा जाहिर की है कि हरियाणा सरकार इस दिशा में यूटी प्रशासन को विधिवत प्रस्ताव भेजे, ताकि चंडीगढ़ प्रशासन से इस डिस्पेंसरी के लिए आवश्यक भूमि प्राप्त कर एमएलए डिस्पेंसरी निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठाया जा सके।

Join The Conversation Opens in a new tab
×