loader
The Haryana Story | हाईवे पर कार की सांड से जबरदस्त टक्कर, कार ने तीन-चार पलटे मारे, बाल-बाल बचा ड्राइवर, सांड की हुई मौत

हाईवे पर कार की सांड से जबरदस्त टक्कर, कार ने तीन-चार पलटे मारे, बाल-बाल बचा ड्राइवर, सांड की हुई मौत

मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद समालखा नगर पालिका शहर को बेसहारा कैटल फ्री बनाने में नाकाम रही, शहर के लोगों ने मुख्यमंत्री से नगर पालिका अधिकारियों के तबादले की मांग की

प्रतीकात्मक तस्वीर

नेशनल हाईवे पर आए दिन गौवंश सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं। देर रात हाईवे पर प्राइवेट अस्पताल के नजदीक पानीपत से दिल्ली की तरफ जा रही कार की सांड से जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें गाड़ी तीन चार पलटें मारकर रोड पर पलट गई वहीं सांड की मौत हो गई। हादसे में जाम की समस्या उत्पन्न होने पर हाईवे पुलिस चौकी पुलिस व सिटी ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची। करीब 1 घंटे बाद सीएम की क्रॉसिंग थी। उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। उधर चौकी पुलिस की ओर से गोवंश को गौशाला छुड़वाने के लिए नगर पालिका को पत्र भेजकर अवगत कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दीपावली से पहले प्रदेश को बेसहारा कैटल फ्री बनाने की घोषणा की थी

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दीपावली से पहले प्रदेश को बेसहारा कैटल फ्री बनाने की घोषणा की थी, जिसको लेकर मार्च महीने में समालखा नगर पालिका की ओर से शहर को बेसहारा कैटल फ्री बनाने के लिए ठेका छोड़ा गया था इससे पहले पशुपालन विभाग की ओर से शहर में सर्वे करके करीब 650 गौवंश को चिन्हित करके पांच गौशाला में गौवंश छुड़वाने के लिए नगर पालिका को रिपोर्ट बनाकर भेजी गई। इसके बाद मार्च महीने में ठेकेदार की ओर से काम शुरू किया था गया। मार्च अप्रैल में अभियान के दौरान करीब 500 गौवंश को पकड़कर गौशाला भिजवाया गया। इसके बाद गौशालाओं की ओर से गौवंश की कैपेसिटी बढ़ने का हवाला देते हुए मना कर दिया जिससे नगर पालिका को झटका लगा वहीं पिछले 3 महीने से ठेकेदार की ओर से काम को बंद कर दिया गया। 

जनता में नगर पालिका के प्रति कड़ी नाराज़गी

मामला समालखा एसडीएम के दरबार में पहुंचा और इस मामले को लेकर आत्म मंथन किया गया लेकिन आगे काम को सिरे नहीं चढ़ाया गया जिसको लेकर लोगों ने सरकार व प्रशासन को जमकर कोसा। नगर पालिका अधिकारी भी कुछ नहीं कर पाए। उधर दूसरी ओर दोबारा से प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 1 से 31 अगस्त तक प्रदेश को बेसहारा कैटल फ्री बनाने के लिए सख्त आदेश दिए। मामले को बढ़ता देख नगर पालिका की कुंभकर्णी टूटी और कुछ दिन अभियान के बाद इस मामले में संशय बरकरार है। सच्चाई तो यह है कि मुख्यमंत्री के दो बार आदेश के बावजूद समालखा नगर पालिका शहर को बेसहारा कैटल फ्री बनाने में नाकाम रही यही नहीं मुख्यमंत्री के आदेश पर कुछ अन्य कार्य भी शामिल हैं जिसे नगर पालिका आज तक पूरा नहीं कर पाई जिसको लेकर जनता में नगर पालिका के प्रति कड़ी नाराज़गी हैं। 

अधिकारियों को तबादले की मांग

शहर के कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से नगर पालिका अधिकारियों को तबादले की मांग की है जिन्होंने आज तक कोई काम सिरे नहीं चढ़ाया। नगर पालिका की घोर लापरवाही के चलते हालात ऐसे हो गए हैं कि शहर में गौवंश का झुंड हाईवे पर खड़ा होने के कारण हादसे का शिकार होने के अलावा आमजन भी दुर्घटनाग्रस्त हो रहा है। पिछले लंबे अर्से से आए दिन इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। समालखा चौकी से एएसआई समुद्र के मुताबिक देर रात को पानीपत से एक कार दिल्ली की तरफ जा रही थी। 

कार चालक बाल-बाल बच गया

जैसे ही कार प्राइवेट अस्पताल के नजदीक पहुंचे तो इसी दौरान कार हाईवे पर खड़े सांड के साथ टक्कर हो गई टक्कर लगते ही कार तीन चार पलटे मारकर जीटी रोड पर पलट गई। वहीं हादसे में सांड की मौत हो गई सूचना मिलने पर चौकी पुलिस हाईवे पुलिस व सिटी ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में कार चालक बाल-बाल बच गया। हाइड्रा मशीन से क्षतिग्रस्त कार को हटाकर जीटी रोड सामान्य कराया। बताया जा रहा है कि करीब 1 घंटे बाद सीएम की क्रॉसिंग थी जिसको लेकर स्थानीय पुलिस एक्शन मोड में नजर आई।

Join The Conversation Opens in a new tab
×