.webp)
पानीपत जिले के समालखा शहर के प्राइवेट अस्पताल में गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म देने व 48 घंटे बाद महिला को छुट्टी देने के उपरांत 15 मिनट बाद दम तोड़ तोड़ दिया था, जिसका सोमवार को पुलिस ने बोर्ड द्वारा पानीपत सरकारी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं उक्त मामला नेशनल हेल्थ मिशन हरियाणा की एमडी के दरबार में पहुंचने के बाद संज्ञान लेते हुए पानीपत सरकारी अस्पताल के सीएमओ की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है, जिसमें सामान्य अस्पताल समालखा के एसएमओ, डीपीएम, जिला आशा कोऑर्डिनेटर व ब्लॉक समालखा कोऑर्डिनेटर शामिल हैं। जल्द ही टीम द्वारा जांच करने के बाद रिपोर्ट बनाकर सीएमओ को भेजी जाएगी।
जांच रिपोर्ट पूरी होने के बाद पुलिस आगामी करवाई करेगी
वहीं आज सीएमओ ने आशा वर्कर, एएनएम व गांव पट्टीकल्याणा प्राथमिक हेल्थ सेंटर इंचार्ज को तलब किया। वहीं दूसरी ओर सामान्य अस्पताल समालखा की ओर टीम बनाई गई है। जिसमें अस्पताल की एसएमओ डॉ निधि मुंजाल, डॉ विशाल व डॉ प्रिया शामिल हैं। टीम को जांच करने के लिए प्राईवेट अस्पताल भेजा गया। उधर जांच रिपोर्ट पूरी होने के बाद पुलिस आगामी करवाई करेगी।
उल्लेखनीय है कि मृतक महिला के पति खजान सिंह ने बताया था कि वह गांव राकसेडा का रहने वाला है और मेहनत मजदूरी का काम करता है। उसकी शादी करीब 1 साल पहले सफीदों के गांव रोड में बलविंदर कौर के साथ हुई थी। खजान सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी गर्भवती थी। 15 अगस्त को जांच करने के लिए अपनी पत्नी बलविंदर कौर को लेकर समालखा के सामान्य अस्पताल पहुंचा मगर डॉक्टर न मिलने पर आशा वर्कर उन्हें हथवाला रोड पर निजी अस्पताल में ले गई।
मजबूर होकर आशा वर्कर के कहने पर पत्नी बलविंदर का ऑपरेशन करवा दिया
पीड़ित खजान सिंह ने आरोप लगाया कि उसने मजबूर होकर आशा वर्कर के कहने पर पत्नी बलविंदर का ऑपरेशन करवा दिया। ऑपरेशन के बाद पत्नी ने लड़के को जन्म दिया। बच्चे को पानीपत के अस्पताल में आईसीयू में रखा गया। 17 अगस्त को डॉक्टर्स ने दोपहर करीब डेढ़ बजे अपनी प्राइवेट गाड़ी में पत्नी बलविंदर कौर को घर छोड़ दिया। 10 से 15 मिनट के बीच बलविंदर कौर की मौत हो गई। इसी को लेकर रविवार शाम के समय परिजन महिला का शव हथवाला रोड स्थित निजी अस्पताल पहुंचे और हंगामा करने लगे सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया।
टीम द्वारा मामले की जांच करने के बाद रिपोर्ट बनाकर सीएमओ को भेजी जाएगी
वहीं सोमवार को जहां मृतका के परिजन व ग्रामीण समालखा थाना पहुंचे और रोष व्यक्त किया। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणा के एसएमओ डॉ बलराम चोपड़ा ने बताया कि मामले में नेशनल हेल्थ मिशन हरियाणा की एमडी ने संज्ञान लेते हुए पानीपत सरकारी अस्पताल के सीएमओ की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है जिसमें सामान्य अस्पताल समालखा के एसएमओ डॉ संजय आंतिल, डीपीएम, जिला आशा कोऑर्डिनेटर व समालखा ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सुमन शामिल है टीम द्वारा मामले की जांच करने के बाद रिपोर्ट बनाकर सीएमओ को भेजी जाएगी, इसके साथ ही आज सीएमओ ने आशा वर्कर, एएनएम व गांव पट्टीकल्याणा प्राथमिक हेल्थ सेंटर के इंचार्ज को तलब किया है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक दृष्टि से आशा वर्कर की लापरवाही सामने आई है। उन्होंने बताया कि नारायणा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत 37 आशा वर्कर है।
शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया
सामान्य अस्पताल समालखा के एसएमओ डॉ संजय आंतिल ने बताया कि उनके नेतृत्व में टीम गठित की गई है, जिसमें अस्पताल की एसएमओ डॉ निधि मुंजाल डॉ प्रिया व डॉ विशाल को जांच करने के लिए प्राइवेट अस्पताल भेजा गया है। जल्द ही जांच करने के उपरांत टीम द्वारा बनाई गई रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि आशा वर्करों को सरकारी अस्पताल में गर्भवती महिलाओं का उपचार व डिलीवरी करवाने के लिए अवगत कराया जा रहा है जिसको लेकर समय-समय पर बैठक ली जा रही है। इस संबंध में चौकी इंचार्ज अनिल कुमार ने बताया कि आज पानीपत सरकारी अस्पताल में बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग को पत्राचार भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट आने के बाद आगामी करवाई की जाएगी।
related
.webp)

जीएसटी रिफॉर्म पर सीएम सैनी ने आम दुकानदारों और व्यापारियों से की बातचीत, जानें क्या बोले सीएम

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)