
गीता के श्लोक से लेकर संपूर्ण महाभारत तक....रामायण से लेकर आधुनिक मैनेजमेंट फंडा तक....सोशल मीडिया इंफ्लूयंएसर नन्ही परिधि प्रशांत मंगलमपल्ली ने अपनी बातों से हर किसी को प्रभावित कर लिया। परिधि ने कहा कि कर्म करने पर आपका अधिकार है। इसके फल और परिणाम को परमात्मा यानी श्रीकृष्ण पर छोड़ दें। अवसर था पानीपत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलोजी (पाइट) में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम का। एप्लाइड साइंसेज एंड ह्यूमैनिटीज विभाग ने इसका शुभारंभ किया। डीन डॉ. जेएस सैनी ने लिसनिंग स्किल्स विषय पर बताया कि सुनने की कला जीवन के हर क्षेत्र में सफलता की कुंजी है।
फोकस होकर पढ़ाई करें, ज्यादा से ज्यादा ग्रहण करें
विभाग की अध्यक्ष डॉ. विनय खत्री ने यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यूज पर आत्म-अन्वेषण व मानवीय मूल्यों के महत्व पर प्रकाश डाला। ऑस्ट्रेलिया में भागवत कथा करके लौटे शिवम शुक्ला ने कहा कि विद्यार्थी जीवन बेहद महत्वपूर्ण है। फोकस होकर पढ़ाई करें। ज्यादा से ज्यादा ग्रहण करें। अगर आपका विद्यार्थी जीवन उत्तम रहा तो आने वाला जीवन निश्चित ही उत्तम रहेगा। बीबीए विभाग के अध्यक्ष डॉ. रोहित गर्ग ने रामायण के उदाहरणों के माध्यम से संचार कौशल पर सारगर्भित व्याख्यान दिया। डिक्रस्ट मुरथल से आए डॉ. दिनेश सिंह ने छात्रों को प्रेरित किया। साइबर क्राइम विशेषज्ञ निशांत ने साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन पर सत्र लिया। डॉ. साक्षी गुप्ता ने सॉफ्ट स्किल्स के महत्व पर प्रकाश डाला। एमबीए विभाग के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश मिश्रा ने सक्सेस माइंडसेट विषय पर प्रेरक व्याख्यान दिया।
अलग-अलग क्षेत्र के विद्वानों ने छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया
टेडएक्स स्पीकर हर्षिता शर्मा ने ग्रोथ माइंडसेट पर मार्गदर्शन दिया। नशा मुक्ति विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता और खेलकूद गतिविधियों ने कार्यक्रम को और जीवंत बना दिया। वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने कहा कि लगातार 21 दिन तक स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम चला। अलग-अलग क्षेत्र के विद्वानों ने छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। आने वाले तीन और चार सालों में किस तरह अपना करिअर बनाना है, इसके प्रति जागरूक किया गया। डॉ. सुनील ढुल ने एंटी-रैगिंग नीति पर सत्र लिया। पाइट के निदेशक प्रो. शक्ति कुमार, चेयरमैन हरिओम तायल, सचिव सुरेश तायल, बोर्ड सदस्य शुभम तायल, डीन डॉ.बीबी शर्मा ने वक्ताओं व छात्र समन्वयकों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
related

.webp)
30 व 31 जुलाई को आयोजित होगी HTET की परीक्षा, प्रदेशभर के 673 परीक्षा केंद्रों पर कुल 4,05,377 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

कलयुगी बेटे ने माँ और भाई पर बरसाई ईंट, माँ की मौत, पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा
.webp)