
पानीपत में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहां पर एक कॉलोनी में रहने वाले युवक को कुत्ते ने काट लिया और काटने के बाद कुत्ता थोड़ी देर में मर गया। इससे युवक घबरा गया और इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में आया। जहां पर डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। वहीं पर शहरवासी भी इस घटना से हैरान हैं कि आखिरकार कुत्ते की मौत कैसे हो गई। जानकारी देते हुए दुकानदार ललित बजाज ने बताया कि उसकी महावीर बाजा में प्रेम मंदिर के पास परचून की होलसेन की दुकान है।
काटने के बाद ही कुत्ते की हालत खराब हुई और उसके कुछ देर बाद ही मौत हो गई
ललित बजाज मंगलवार शाम को अपनी दुकान के बाहर से बाइक पर जा रहा था। रास्ते में उसने दो कुत्तों के झूंड को आपस में लड़ते देखा। जिसको उन्होंने हटाना चाहा तो उनमें से एक कुत्ते ने उससे काट लिया और वहां से भाग गया। कुछ समय बाद उससे पता लगा कि कुत्ते की मौत हो गई है। उससे नहीं पता कि कुत्ते की मौत कैसे हुई, लेकिन स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि उससे काटने के बाद ही कुत्ते की हालत खराब हुई और उसके कुछ देर बाद ही मौत हो गई। कुत्ते की मौत की बात सुनकर वह हैरान रह गया और इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचा। उसने जन सेवा दल को भी इसकी सूचना दी। डॉक्टरों ने शुरूआती जांच में उससे इंजेक्शन लगा दिया।
कुत्ते को रैबीज की बीमारी हो सकती है....
जन सेवा दल के सदस्य चमन लाल गुलाटी ने बताया कि शहर में कुत्तों की संख्या अधिक हो गई है। सरकारी अस्पतालों में रोजाना कुत्तों के द्वारा लोगों के काटने के केस आ रहे हैं परंतु ये केस हमने भी पहली बार सुना है कि युवक को काटने पर कुत्ते की मौत हो गई। युवक को डॉक्टरों द्वारा इंजैक्शन लगा दिया गया है। इस संबंध में सिविल अस्पताल के सीएमओ विजय मलिक ने कहा कि यदि कुत्ते को रैबीज की बीमारी हो सकती है, इसलिए मृत कुत्ते की जांच होनी चाहिए, क्योंकि जिस कुत्ते को रैबीज होती है और वह किसी को काट लेता है वह 10 दिन तक जीवित रहता है। वहीं युवक ने जब नागरिक अस्पताल से इंजेक्शन लगवा लिए हैं तो उन्हें कोई खतरा नहीं हैं। हालाँकि बाद में पीड़ित दुकानदार ने कहा कि दूसरे कुत्ते की मौत हुई है, जिसने काटा उसकी मौत नहीं हुई।
related

.webp)
30 व 31 जुलाई को आयोजित होगी HTET की परीक्षा, प्रदेशभर के 673 परीक्षा केंद्रों पर कुल 4,05,377 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

कलयुगी बेटे ने माँ और भाई पर बरसाई ईंट, माँ की मौत, पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा
.webp)