loader
The Haryana Story | युवक को काटने के थोड़ी देर बाद हुई कुत्ते की मौत, सीएमओ बोले- कुत्ते की जांच होनी चाहिए, शहरवासी भी हैरान-आखिर कुत्ते की मौत कैसे हो गई

युवक को काटने के थोड़ी देर बाद हुई कुत्ते की मौत, सीएमओ बोले- कुत्ते की जांच होनी चाहिए, शहरवासी भी हैरान-आखिर कुत्ते की मौत कैसे हो गई

पानीपत में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहां पर एक कॉलोनी में रहने वाले युवक को कुत्ते ने काट लिया और काटने के बाद कुत्ता थोड़ी देर में मर गया

पानीपत में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहां पर एक कॉलोनी में रहने वाले युवक को कुत्ते ने काट लिया और काटने के बाद कुत्ता थोड़ी देर में मर गया। इससे युवक घबरा गया और इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में आया। जहां पर डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। वहीं पर शहरवासी भी इस घटना से हैरान हैं कि आखिरकार कुत्ते की मौत कैसे हो गई। जानकारी देते हुए दुकानदार ललित बजाज ने बताया कि उसकी महावीर बाजा में प्रेम मंदिर के पास परचून की होलसेन की दुकान है।

काटने के बाद ही कुत्ते की हालत खराब हुई और उसके कुछ देर बाद ही मौत हो गई

ललित बजाज मंगलवार शाम को अपनी दुकान के बाहर से बाइक पर जा रहा था। रास्ते में उसने दो कुत्तों के झूंड को आपस में लड़ते देखा। जिसको उन्होंने हटाना चाहा तो उनमें से एक कुत्ते ने उससे काट लिया और वहां से भाग गया। कुछ समय बाद उससे पता लगा कि कुत्ते की मौत हो गई है। उससे नहीं पता कि कुत्ते की मौत कैसे हुई, लेकिन स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि उससे काटने के बाद ही कुत्ते की हालत खराब हुई और उसके कुछ देर बाद ही मौत हो गई। कुत्ते की मौत की बात सुनकर वह हैरान रह गया और इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचा। उसने जन सेवा दल को भी इसकी सूचना दी। डॉक्टरों ने शुरूआती जांच में उससे इंजेक्शन लगा दिया। 

कुत्ते को रैबीज की बीमारी हो सकती है....

जन सेवा दल के सदस्य चमन लाल गुलाटी ने बताया कि शहर में कुत्तों की संख्या अधिक हो गई है। सरकारी अस्पतालों में रोजाना कुत्तों के द्वारा लोगों के काटने के केस आ रहे हैं परंतु ये केस हमने भी पहली बार सुना है कि युवक को काटने पर कुत्ते की मौत हो गई। युवक को डॉक्टरों द्वारा इंजैक्शन लगा दिया गया है। इस संबंध में सिविल अस्पताल के सीएमओ विजय मलिक ने कहा कि यदि कुत्ते को रैबीज की बीमारी हो सकती है, इसलिए मृत कुत्ते की जांच होनी चाहिए, क्योंकि जिस कुत्ते को रैबीज होती है और वह किसी को काट लेता है वह 10 दिन तक जीवित रहता है। वहीं युवक ने जब नागरिक अस्पताल से इंजेक्शन लगवा लिए हैं तो उन्हें कोई खतरा नहीं हैं। हालाँकि बाद में पीड़ित दुकानदार ने कहा कि दूसरे कुत्ते की मौत हुई है, जिसने काटा उसकी मौत नहीं हुई। 

Join The Conversation Opens in a new tab
×