loader
The Haryana Story | पानीपत शहरी क्षेत्र में आज से ऑटो-ई-रिक्शा पर ऑड-इवन सिस्टम लागू, सोमवार को बाजार बंद करने को लेकर भी आज विधायक के साथ होगी बैठक

पानीपत शहरी क्षेत्र में आज से ऑटो-ई-रिक्शा पर ऑड-इवन सिस्टम लागू, सोमवार को बाजार बंद करने को लेकर भी आज विधायक के साथ होगी बैठक

पानीपत नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आज सोमवार 1 सितंबर से ऑड-इवन सिस्टम लागू हो जाएगा, ऑड अर्थात विषम नंबर की गाड़ियां सोमवार को चलेगी।

प्रतीकात्मक तस्वीर

पानीपत नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आज सोमवार 1 सितंबर से ऑड-इवन सिस्टम लागू हो जाएगा। ऑड अर्थात विषम नंबर की गाड़ियां सोमवार को चलेगी। विषम संख्या जैसे 1,3,5,7, 9 ऐसी गाड़ियां जिनका रजिस्ट्रेशन का अंतिम अंक विषम अंक होगा वह सड़कों पर रहेंगी। वहीं इवन नंबर जो सम संख्या में 0, 2,4, 6, 8 का अंक रजिस्ट्रेशन का अंतिम अंक होगा वह ऑटो या ई रिक्शा मंगलवार को चलेंगी। सभी ऑटो चालकों व ई-रिक्शा चालकों को जानकारी न होने पर पहले दिन रियायत भी दी जा सकती है।

एक सप्ताह तक यह फार्मूला लागू रहेगा

एक सप्ताह तक क्रमानुसार ऐसे ही ऑड-ईवन फॉर्मूला चलता रहेगा। इस बारे में नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर विवेक चौधरी व डीसीपी ट्रैफिक सुरेश सैनी ने शनिवार को ऑटो व ई रिक्शा संचालकों व उनकी यूनियन के पदाधिकारी के साथ बैठक की थी। एक सप्ताह तक यह फार्मूला लागू रहेगा। इसके बाद दोबारा फिर यूनियन के पदाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर आगे का फैसला किया जाएगा। वहीं इस बारे में ई-रिक्शा पर ऑटो यूनियन पदाधिकारियों ने कहा था कि वे भी चाहते हैं कि शहर में जाम की स्थिति न बने लेकिन उनकी रोजी-रोटी का भी ध्यान रखा जाना चाहिए। 

ऑड-ईवन फॉर्मूला नगर निगम क्षेत्र में ही लागू रहेगा

इस संबंध में डी.एस.पी. ट्रैफिक सुरेश सैनी ने बताया कि प्रशासनिक आदेश के बाद आज सोमवार से ऑड-इवन फॉर्मूला नगर निगम क्षेत्र में ही लागू रहेगा। यह फार्मूला फिलहाल नगर निगम के शहरी क्षेत्र में रहेगा। समालखा व अन्य जिला में लागू नहीं रहेगा। इसके साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई गई है तथा सभी से सहयोग की अपील की गई है। 

सोमवार को बाजार बंद करने पर आधे के पक्ष में है तो आधे विरोध में

सोमवार के दिन शहर के सभी बाजारों को बंद करने को लेकर मामला सिरे नहीं चढ़ पा रहा है। अब इसको लेकर आज सोमवार को पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज के साथ विभिन्न बाजारों के पदाधिकारी बैठक करेंगे।  शहर की अलग-अलग बाजार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद ही यह फैसला लिया जाएगा। कुछ संगठन व बाजार प्रधान सोमवार को बाजार बंद करने को लेकर सहमत दिखाई देते हैं लेकिन कुछ बाजारों के दुकानदार, पदाधिकारी इसको लेकर सहमत नहीं है। पानीपत में अलग-अलग छोटे-बड़े करीब 50 के लगभग मार्केट व बाजार संगठन है। इनमें से आधे के करीब पक्ष में है तो आधे इसके विरोध में है। इन सभी को लेकर आज विधायक के साथ बैठक की जाएगी।

रविवार बाजार खुलने का सरकारी व कंपनियां के कर्मचारियों को होगा फायदा 

इंसार बाजार एसोसिएशन के प्रधान गौरव लिखा ने कहा कि यदि सोमवार को बाजार बंद किया जाएगा तो उसकी जगह रविवार छुट्टी के दिन बाजार खोला जाएगा। रविवार का दिन होने के कारण इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन रिफाइनरी, थर्मल पानीपत व अन्य सरकारी कार्यालय के कर्मचारी अपने परिवार के साथ बाजार में कोई भी सामान खरीदने आ सकते हैं। वहीं जिन कर्मचारियों को रविवार को बाजार में आने का समय नहीं मिलेगा वह सोमवार के बाद मंगलवार व शनिवार तक किसी भी वर्किंग कार्य में बाजार में आ जा सकते है। इससे दोनों तरह से बाजार के दुकानदारों व लोगों को फायदा होगा। 

शहर के बाजार बंद रहेंगे और शॉपिंग मॉल खुले रहेंगे ऐसे में दुकानदारों के साथ अन्याय होगा

बड़े-बड़े मॉल पर भी होगी कार्रवाई वहीं बाजार एसोसिएशन के पदाधिकारी व दुकानदारों का कहना है कि यदि जिला प्रशासन सोमवार को बाजार बंद करवाता है तो ऐसी स्थिति में जीटी रोड व अन्य जगहों पर खोले गए बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल व अन्य बड़े मार्केट को भी बंद करवाने का कार्य करेगा। यदि शहर के बाजार बंद रहेंगे और शॉपिंग मॉल खुले रहेंगे ऐसे में दुकानदारों के साथ अन्याय होगा। इसलिए यह फाइनल किया जाएगा कि यदि सोमवार को शहर के सभी बाजार बंद रहेंगे तो अन्य मार्केट जैसे कृष्णपुरा क्षेत्र, तहसील कैंप, कच्चा कैंप क्षेत्र व जीटी रोड व हुडा के माल भी बंद रहेंगे तथा रविवार को यह सब खुले रहेंगे। आज सोमवार को पानीपत शहरी हलका विधायक प्रमोद विज के साथ बैठक के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट या एसडीएम के साथ बैठक की जाएगी।

Join The Conversation Opens in a new tab
×