
पानीपत एसपी भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में पानीपत पुलिस महिलाओं, छात्राओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर है। इसके लिए विशेष अभियान चलाए हुए है। स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थानों के आसपास व बाजारों में गश्त कर विशेष रूप से नजर बनाए हुए है। पानीपत एसपी भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में पानीपत पुलिस महिलाओं, छात्राओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर है। इसके लिए विशेष अभियान चलाए हुए है। स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थानों के आसपास व बाजारों में गश्त कर विशेष रूप से नजर बनाए हुए है।
युवकों ने वहां अपनी मौजूदगी को लेकर कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया
थाना सेक्टर 13/17 प्रभारी इंस्पेक्टर किरण अपनी टीम के साथ इसी क्रम में वीरवार को गश्त करते हुए स्कूल, कॉलेज की छुट्टी के समय सेक्टर 18 स्थित गवर्नमेंट कॉलेज के समय का पास पास पहुंची। इस दौरान कॉलेज के पास बाइकों पर कुछ युवक बार बार चक्कर काटते दिखे। टीम ने युवकों को रोककर उनसे पूछताछ की। युवकों ने वहां अपनी मौजूदगी को लेकर कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया। युवकों ने माफी मांगी और भविष्य में दोबारा ऐसा नहीं करने की बात कही। इसके बाद उनको चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
पटाखे फोड़ रहे युवक की बाइक को इंपाउंड किया गया
इनमें 3 बाइकों के चालान किए और बुलेट बाइक से पटाखे फोड़ रहे युवक की बाइक को इंपाउंड किया गया। प्रभारी इंस्पेक्टर किरण ने कहा कि महिलाओं, बेटियों व छात्राओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। विद्यालयों व कोचिंग सेंटर के बाहर इस प्रकार की हरकत करने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। दोबारा ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ चालान के साथ कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
related

.webp)
30 व 31 जुलाई को आयोजित होगी HTET की परीक्षा, प्रदेशभर के 673 परीक्षा केंद्रों पर कुल 4,05,377 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

कलयुगी बेटे ने माँ और भाई पर बरसाई ईंट, माँ की मौत, पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा
.webp)