
जमीयत उलमा-ए-हिंद पानीपत हरियाणा ने पंजाब में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री पहुंचाने का महत्वपूर्ण ऐलान किया है। जुमा के दिन बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए पानीपत की सभी मस्जिदों में चंदा एकत्रित किया गया। एक अनुमान के मुताबिक आज पानीपत में करीब दस लाख रुपये नकद एकत्रित कर लिया गया है। पानीपत सदर मुफ्ती दाऊद क़ासमी साहब ने बताया कि जमीयत उलेमा के चार राज्यों हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और चंडीगढ़ के सदर हजऱत मौलाना हकीमुद्दीन साहब क़ासमी ने शहर पानीपत में जमीयत उलेमा शहर पानीपत की बीती रात एक महत्वपूर्ण मीटिंग ली थी। जिसमें फरमाया गया था कि पंजाब में जो खौफनाक बाढ़ आई हुई है उससे पूरी उम्मते मुस्लिम और पूरा हिन्दुस्तान ग़मज़दा है। मगर हम सबको मिलकर इन मुसीबतज़दा भाइयों की मदद करनी है।
ज़रूरत का सामान व राशन से भरी सौ से ज़्यादा गाडिय़ां भी भेजी जाएंगी
जमीयत उलेमा मेवात की तरफ़ से एक करोड़ रुपये से ज़्यादा नकद इमदाद देने का एलान किया जाता है और ज़रूरत का सामान व राशन से भरी सौ से ज़्यादा गाडिय़ां भी भेजी जाएंगी। यह ख़िदमत पूरे हिन्दुस्तान में लगातार जारी है। जुमे के दिन नमाजियों की संख्या और दिनों की अपेक्षा ज्यादा होती है। इसलिए पंजाब के पीड़ितों के लिए चंद मिनट में एक लाख रुपये से अधिक की राशि एकत्रित हो गई। दूसरी मस्जिदों का मिलाकर आज एक अनुमान के मुताबिक दस लाख रुपये से अधिक की राशि एकत्रित हुई है। ईदगाह के इमाम कारी सादिक साहब ने फरमाया कि मुश्किल घड़ी में मुल्क के मजलूमों और पीड़ित इंसानों के साथ खड़ा होना ही ईमान है।
हजारों परिवार बेघर हो गए हैं, पशुओं की मौत हो गई
आज जब पंजाब में बाढ़ से भारी तबाही हुई है, हजारों परिवार बेघर हो गए हैं, पशुओं की मौत हो गई है, ऐसे हालात में खाद्य सामग्री व अन्य जरूरी सामान की कमी हो गई है, तो ऐसे समय में हमारा फर्ज है कि हम उनका सहारा बनें। मौलाना साहब ने बताया कि जमीयत उलमा-ए-हिंद की ओर से राहत सामग्री एकत्रित करने का काम शुरू कर दिया गया है। इसमें अनाज, दाल, आटा, चावल, पीने का पानी, दवाइयाँ, कपड़े और अन्य जरूरी सामान शामिल है। यह राहत सामग्री बहुत जल्द पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों तक पहुँचाई जाएगी। पानीपत सदर मुफ्ती दाऊद क़ासमी साहब ने सभी जिम्मेदारों, कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों से खास अपील की है कि वे इस मुहिम में आगे आएँ और अपनी हैसियत के मुताबिक राहत सामग्री व आर्थिक सहयोग दें।
related

.webp)
30 व 31 जुलाई को आयोजित होगी HTET की परीक्षा, प्रदेशभर के 673 परीक्षा केंद्रों पर कुल 4,05,377 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

कलयुगी बेटे ने माँ और भाई पर बरसाई ईंट, माँ की मौत, पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा
.webp)