loader
The Haryana Story | 'आप' नेता के भतीजे का बड़ा कारनामा : 90 लाख का कर्ज उतारने के लिए 'दोस्त' को ही लूटने की रची साजिश

'आप' नेता के भतीजे का बड़ा कारनामा : 90 लाख का कर्ज उतारने के लिए 'दोस्त' को ही लूटने की रची साजिश

नकाबपोश बनकर लूट करने के लिए घर में घुसकर दोस्त 'दंपति' पर कटर से हमला, पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो दिन के रिमांड पर

सेक्टर- 24 टीडीआई स्थित घर में लूट के इरादे से घुसकर दंपत्ति पर कटर से हमला करने के आरोपी को रविवार शाम को सीआईए वन पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान उग्राखेड़ी निवासी मनोज के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को सेक्टर- 24 रोड से गिरफ्तार किया। सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि थाना चांदनी बाग में सेक्टर- 24 टीडीआई निवासी गौरव खन्ना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह एक्सपोर्ट का काम करता है। 5 सितंबर की सुबह करीब 6:10 बजे उसकी पत्नी रेणू बेटी को स्कूल बस में बैठाने के लिए टीडीआई गेट पर गई थी। इसके पांच मिनट बाद वापिस आई तो देखा घर के साथ लगते खाली प्लाट में दीवार के साथ एक बाइक खड़ी थी।

युवक ने चाकू से उन दोनों पर हमला कर दिया

पत्नी घर के अंदर गई तो हेलमेट पहने एक युवक गेट के पास खड़ा था। युवक ने पिस्तौल दिखाकर पैसों की मांग की। वह अंदर कमरे में सो रहा था। युवक पिस्तौल की नोक पर उसके कमरे में पत्नी को ले आया और दोनों को पैसे ना देने की सूरत में धमकी दी। वह युवक को धक्का देकर कमरे से बाहर निकला। युवक ने उठकर हाथ में लिए चाकू से उन दोनों पर हमला कर दिया। युवक ने उसके हाथ व गले पर वार किए। वारदात को अंजाम देकर आरोपी बाइक सहित मौके से फरार हो गया। थाना चांदनी में गौरव खन्ना की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की पहचान व धरपकड़ शुरू कर दी थी। 

विभिन्न मार्गों पर लगे 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला

पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआईए वन पुलिस टीम को आरोपी की धरपकड़ की जिम्मेदारी सौंपी थी। सीआईए वन पुलिस टीम ने घटना स्थल, आसपास व विभिन्न मार्गों पर लगे 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। पुलिस टीम ने अपने सभी सोर्स एक्टिव कर रविवार शाम को आरोपी उग्राखेड़ी निवासी मनोज को सेक्टर 24 रोड से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। 

ऑनलाइन जुआ खेलने में करीब 90 लाख रुपए हारा

प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसने सेक्टर 24 से उग्राखेड़ी रोड पर टेक्सटाईल की फैक्टरी की हुई है। वह तीन-चार माह में ऑनलाइन जुआ खेलने में करीब 90 लाख रूपए हार गया और अब ऊपर कर्ज हो गया था। उसका सेक्टर 24 निवासी एक्सपोर्टर दोस्त गौरव खन्ना के घर आना जाना था। पूछताछ में आरोपी ने बताया उसने कर्ज उतारने के लिए दोस्त गौरव के घर लूट करने की साजिश रची और बाजार से असली पिस्तौल जैसी दिखने वाली खिलौना एयर गन खरीदकर लाया।

पहचान छुपाने की पूरी कोशिश की

इसके बाद 5 सितंबर को सुबह अल सुबह बाइक पर चेहरे को कपड़े व हेलमेट से ढक सेक्टर 24 में पहुंचा। घर की दीवार फांदकर अंदर घूसा और गौरव व उसकी पत्नी को एयर गन दिखा डराकर पैसे मांगे। उन दोनों ने पैसे देने से मना कर दिया। इसके बाद उसकी व गौरव की हाथापाई हो गई। गौरव की पत्नी बीच में आई तो उसने कटर से गर्दन पर वार कर दिए। गौरव ने उसे धक्का दिया तभी उसने गौरव पर भी कटर से वार किए और वारदात को अंजाम देकर बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त पिस्तौल जैसी दिखने वाली खिलौना एयर गन, बाइक व हेलमेट बरामद कर सोमवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। बता दें कि आरोपी मनोज पानीपत ग्रामीण से आम आदमी पार्टी की टिकट पर विधान सभा का चुनाव लड़ चुके 'आप' के दिग्गज नेता सुखबीर मलिक का भतीजा है।

Join The Conversation Opens in a new tab
×