.webp)
पानीपत एसपी भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने बीती रात अनाज मंडी में अवैध शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक व परिचालक को मौके से काबू किया। ट्रक से 279 पेट्टी अंग्रेजी शराब व 215 पेटी बीयर बरामद हुई है। अवैध शराब को तस्करी कर चंडीगढ से बिहार ले जाया जा रहा था। एटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि उनकी टीम रविवार को देर रात गश्त व जांच पड़ताल के दौरान जीटी रोड पर अनाज मंडी कट के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि अनाज मंडी में एक यूपी नंबर का ट्रक खड़ा है। ट्रक में भारी मात्रा में अवैध शराब होने की संभावना है। पुलिस टीम सूचना को पुख्ता मानते हुए मौके पर पहुंची। सामने खड़े यूपी नंबर ट्रक में दो युवक बैठे दिखाई दिए।
पूछताछ करने पर चोकर भरा होना बताया
पुलिस टीम ने दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो ड्राइवर सीट पर बैठे युवक ने अपनी पहचान राजकुमार पुत्र रामचंद्र निवासी किशनपुर मधुबन मुजफ्फरपुर बिहार व साइड में बैठे युवक ने अपनी पहचान मिंटू पुत्र जगदीश राय निवासी बिरमामठ वैशाली बिहार के रूप में बताई। ट्रक में भरे सामान बारे पूछताछ करने पर चोकर (पशुओं का चारा) भरा होना बताया। पुलिस टीम ने ट्रक की बॉडी पर लगे तिरपाल को हटाकर चैक किया तो शराब व बीयर की पेटी दिखाई दी। टीम ने एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर को सूचना देकर मौके पर बुलाया। शराब का लाइसेंस व परमिट मांगने पर आरोपी कोई भी कागजात पेश नहीं कर सके। आरोपियों ने ट्रक में पीछे चोकर से भरे कट्टे लगाकर उससे आगे अवैध शराब व बीयर को रखा था।
279 पेटी अंग्रेजी शराब 215 पेटी बीयर की पाई गई
नियमानुसार पुलिस टीम ने बरामद अवैध शराब को एक्साइज इंस्पेक्टर की मौजूदगी में ट्रक से नीचे उतरवाकर गिनती की तो 279 पेटी अंग्रेजी शराब 215 पेटी बीयर की पाई गई। प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को वह उक्त शराब व बीयर को चंडीगढ़ से लोड लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर लेकर जा रहे थे। आरोपियों के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में बीएनएस की विभिन्न धाराओं व एक्साइज एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर सोमवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी राजकुमार को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया व आरोपी मिंटू को 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से शराब तस्करी में संलिप्त इनके साथी आरोपियों के ठिकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेगी।
related
.webp)

जीएसटी रिफॉर्म पर सीएम सैनी ने आम दुकानदारों और व्यापारियों से की बातचीत, जानें क्या बोले सीएम

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)