
हरियाणा पानीपत जिले के बापौली से जलालपुर रोड़ पर अतोलापुर गांव में डायना मैक्स टैक्सटाइल फैक्टरी में केमिकल युक्त पानी के टैंक को साफ करते समय तीन श्रमिक राजकुमार, कृष्ण और इमरान हादसे का शिकार हो गए, जिसमें राजकुमार की मौत हो गई जबकि कृष्ण व इमरान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं मृतक के परिजनों फैक्ट्री मालिकों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए पुलिस को लिखित रूप से शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राजकुमार को ड्यूटी पर काम करते हुए गैस चढ़ गई
सनौली थाना पुलिस को दी शिकायत में बापौली निवासी पीड़ित रोहताश पुत्र रामचन्द्र ने बताया कि वो गांव बापौली में किराए के मकान में रहता है और बापौली का स्थाई निवासी है। उसका बड़ा बेटा राजकुमार उम्र करीब 35 वर्ष भी उसी मकान में मेरे साथ लगते दूसरे कमरे में अपने बीवी बच्चों के साथ किराए पर रहता है। राजकुमार डायना मैक्स टैक्सटाइल फैक्टरी में आर ओ (इटीपी) ऑपरेटर की ड्यूटी/काम करता है। 20 सितंबर 2025 शनिवार को रोज की तरह सुबह करीब 9 बजे बापौली से जलालपुर रोड़ पर अतोलापुर गांव के पास डायना मैक्स टैक्सटाइल फैक्टरी में ड्यूटी पर गया था जो कि कई दिनों से नाइट ड्यूटी पर जाता था, परन्तु 20 सितम्बर को उसे एक्स्ट्रा ड्यूटी कह कर मालिक द्वारा फैक्ट्री में काम पर बुलाया गया और शाम करीब साढ़े छह बजे उसके पास फोन आया कि आपके लड़के राजकुमार को ड्यूटी पर काम करते हुए गैस चढ़ गई है और उसे पार्क अस्पताल सिवाह में भर्ती करवाया गया है।
'मौसा नाश हो लिया राजकुमार नहीं रहा'
उसने आनन-फानन में फोन कर अपने छोटे लड़के को घर बुलाया और जैसे-तैसे वो पार्क अस्पताल पहुंचे। अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें राजकुमार से मिलने नहीं दिया उन्होंने कहा कि हमने तुम्हारे लोगों को मरीज की स्थिति बता दी है। तभी उसके छोटे लड़के के साले कपिल ने उसे रोते हुए बताया कि 'मौसा नाश हो लिया राजकुमार नहीं रहा'। अस्पताल में ही हमें पता लगा कि फैक्टरी मालिकों ने राजकुमार की जान ले ली और उसी फैक्टरी के दो अन्य मजदूर (कृष्ण और इमरान) भी अस्पताल में भर्ती हैं। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसका लड़के राजकुमार की ड्यूटी पर डायना मैक्स टैक्सटाइल फैक्ट्री अतोलापुर में केमिकल वाले गन्दे पानी के टैंक की मालिकों द्वारा जबरन सफाई करवाने के कारण जान गई है। ड्यूटी पर काम करते हुए हादसे के जिम्मेदार पूरी तरह से फैक्टरी मालिक हैं।
ये हादसा नहीं बल्कि हत्या है
उन्होंने आरोप लगाया कि फैक्ट्री मालिकों ने मुनाफे के लालच में बिना सुरक्षा इंतजामों के जानबूझकर मौत मुंह में जबरदस्ती काम करवाने से मेरे लड़के राजकुमार की जान गई है। ये हादसा नहीं बल्कि हत्या है। मालिकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए और और फैक्ट्री मालिकों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाए। हमारे गरीब परिवार को न्याय दिलवाएं। न्याय की आशा में रोते बिलखते मृतक राजकुमार के पिता रोहतास, माता संतोष, पुत्रवधू रेशमा एवं छोटे छोटे बच्चों का ढांढस बंधाते हुए अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन जिला अध्यक्ष रोहतास, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति जिला अध्यक्ष एडवोकेट पायल, सेंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियन जिला सचिव जय भगवान, रामकुमार यादव, अखिल भारतीय किसान सभा जिला अध्यक्ष डॉ सुरेन्द्र मलिक, सचिव राजपाल गाहल्याण, रिटायर्ड कर्मचारी संघ नेता प्रीतम रावल, हरियाणा ज्ञान विज्ञान समिति के जिला अध्यक्ष वेदपाल, यूथ एडवेंचर क्लब बापौली के अध्यक्ष बी पी रावल, सही राम रसलापुर, धर्म सिंह फौजी, रैदास समाज कल्याण सभा समालखा महासचिव रामकिशन, आदि ने कहा कि समस्त समाज और जनता के सभी संगठन न्याय के संघर्ष में पीड़ित परिवार के साथ हैं।
किसी भी सूरत में उनके साथ अन्याय नहीं होने देंगे
मजदूरों की विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारियों, सामाजिक संस्थाओं, संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में आवाज़ बुलंद करते हुए सरकार से मांग उठाई कि हादसे/दुर्घटना का शिकार मृतक परिवार और घायलों को सरकार की ओर से उचित मुआवजा दिया जाए। घायलों का समुचित इलाज खर्च सरकार उठाए। मृतक राजकुमार के परिवार को एक सरकारी नौकरी दी जाए। बॉक्स सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) के जिला सचिव एवं अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन राज्य संयुक्त सचिव राजेंद्र ने संयुक्त रूप से रुंध गले से मजदूरों की नारकीय जीवन की व्यथा बताते हुए बताया पानीपत की निर्यातक नगरी में औद्योगिक मजदूरों की ज़िंदगी दूध में मक्खी की तरह है। पानीपत जिले के बापौली से जलालपुर रोड़ पर अतोलापुर गांव में डायना मैक्स टैक्सटाइल फैक्टरी में मौत के कुंए (वेस्ट वाटर टैंक) में तीन श्रमिक राजकुमार, कृष्ण और इमरान सरकार की मालिक /अमीर परस्त नीतियों और फैक्ट्री मालिक की घोर लापरवाही की वजह से भयावह दुर्घटना/हादसे का शिकार हो रहे है। यूनियन सदस्यों ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी कि वह किसी भी सूरत में उनके साथ अन्याय नहीं होने देंगे, बल्कि उन्हें न्याय दिला कर ही दम लेंगे।
related

.webp)
30 व 31 जुलाई को आयोजित होगी HTET की परीक्षा, प्रदेशभर के 673 परीक्षा केंद्रों पर कुल 4,05,377 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

कलयुगी बेटे ने माँ और भाई पर बरसाई ईंट, माँ की मौत, पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा
.webp)