मंगलवार सुबह के समय गांव मुंडलाना रेलवे स्टेशन के पास करीब 73 वर्षीय व्यक्ति ने रोहतक जाने वाली ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। बताया गया है कि मृतक कैंसर की बीमारी के चलते मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। मामले की सूचना जीआरपी को मिलने के बाद मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया।
शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया
परिजनों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। जीआरपी के सब इंस्पेक्टर सुरेश ने बताया कि मंगलवार सुबह के समय उन्हें सूचना मिली थी कि मुंडलाना रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे और मृतक की शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। बाद में मृतक की शिनाख्त सुनहेरा निवासी मुंडलाना के रूप में हुई।
मृतक काफी समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित था
शिनाख्त होने पर जीआरपी ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया। परिजनों ने दिए ब्यान में बताया कि मृतक काफी समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित था और मानसिक रूप से परेशान रहता था। जिससे चलते उसने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया है। पुलिस ने परिजनों के ब्यानों के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई गई है।
related
'डोंट डिजायर बट डिजर्व इट’ : विज बोले - मैं 2014 में 'सीनियर मोस्ट' था और अब भी 'सीनियर मोस्ट' हूं... लेकिन मैंने कभी कुछ नहीं चाहा
पांच साल पुराने मर्डर केस में विज का सख़्त रुख : जांच CBI को सौंपने की सिफारिश, पुलिस कर्मचारी के खिलाफ FIR के आदेश