हरियाणा के पानीपत जिले में दिवाली की रात कई स्थानों पर आगजनी की घटनाएं हुई। विभाग के अनुसार दीवाली की रात को बम, पटाखों व राकेट की चिंगारी से कई जगह कूड़े के ढ़ेर में आग लग गई तो कई जगहों पर फैक्टरी में भी आग लगी। दमकल केंद्र के अधिकारियों ने बताया कि पानीपत शहर व समालखा क्षेत्र में 24 जगह आगजनी की घटनाएं हुई। विभाग के रेड लाइट चौक स्थित दमकल केंद्र पर आगजनी की 10 घटनाओं की सूचना मिली वहीं हुडा केंद्र व समालखा में 5-5 आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। इसके अलावा हाली पार्क के दमकल केंद्र पर आग की 4 सूचनाएं प्राप्त हुई। सभी जगह विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर जाकर आग बुझाने का कार्य किया।
फायर विभाग की टीमें लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी रही
मंगलवार देर सांय काबड़ी रोड पर भी आग की घटना हुई जिससे काफी नुकसान हुआ। वहीं माडल टाऊन के साथ लगते विराट नगर स्थित जगदम्बा टेंट हाउस में भी रॉकेट से आग लग गई। ज्योति कॉलोनी में दीवाली पर पटाखे चलाते समय कूड़े के ढेर में आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया। फायर विभाग की टीमें लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी रही। दीपावली की रात में इस तरह की आगजनी की घटनाओं से प्रशासन ने नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील पहले ही की थी। फायर ब्रिगेड विभाग के कर्मचारियों का अवकाश भी रद्द कर दिया था।
फर्नीचर व अन्य सामान जलकर राख के ढेर में तब्दील
कई घंटे की मशक्कत के बाद फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया उधर सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। आग लगने से शोरूम दूसरी व तीसरी मंजिल पर रखा फर्नीचर व अन्य सामान जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गया। चार जगहों पर आगजनी की घटनाएं सामने आने पर आज पड़ोस के मकानों को बचाया गया। मिली जानकारी के अनुसार समालखा निवासी उसकी शहर के मुख्य बाजार रेलवे रोड पर बंसल फर्नीचर हाउस के नाम से शोरूम खोला हुआ है।
रविवार को दीपावली के दिन शोरूम बंद करके वापस चले गए। रात्रि करीब 9:30 बजे के आसपास पड़ोसी दुकानदार से सूचना मिली कि शोरूम में दूसरी मंजिल पर धुआं निकल रहा है सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि दूसरी मंजिल पर धुआं व बगल में गुरुद्वारा वाली गली में दोनों खिड़कियों से आग लगी हुई है और मौके पर आज पड़ोस के लोग पानी की पाइपलाइन आदि से आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन आग की तेज लपेटे बुझने का नाम नहीं ले रही जिसकी सूचना पुलिस बिजली निगम व समालखा दमकल विभाग को दी गई।
रात भर समालखा व पानीपत की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां सड़कों पर दौड़ती रही
उधर देखते ही देखते शोरूम की दूसरी व तीसरी मंजिल पर आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया सूचना मिलते ही समालखा दमकल विभाग चार गाड़ियां मौके पर पहुंची। इस दौरान मौके पर हाइड्रा मशीन व फायर कर्मियों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया उधर बिजली निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बिजली सप्लाई बंद कर दी गईं। मालिक ने बताया कि आशंका है कि आतिशबाजी के चलते शोरूम में आग लगने के कारण फर्नीचर व अन्य सामान जलकर राख हो गया जिससे करीब 20-25 लाख का नुकसान हो गया। उधर समालखा दमकल विभाग के फायर अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि दीपावली की रात चार जगहों पर आगजनी की घटनाएं सामने आई जिसको लेकर रात भर समालखा व पानीपत की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां सड़कों पर दौड़ती रही।
रेलवे रोड पर शोरूम में आग
उन्होंने बताया कि रेलवे रोड पर शोरूम में आग लगने के बाद चुलकाना रोड पर कबाड़ी गोदाम की दूसरी मंजिल व जौरासी रोड पर एक कबाड़ी की दुकान में आग लगने पर मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जिसमें कबाड़ी का कुछ सामान जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गया। इसी तरह चांद कॉलोनी में बिजली के मीटर में आग लग गई। सूचना मिलते ही निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। फायर अधिकारी ने बताया कि आगजनी की घटनाओं से आसपास के मकानों को बचाया गया। वहीं इस संबंध में चौकी इंचार्ज अनिल कुमार ने बताया कि शोरूम में आग लगने की शिकायत मिली है जिसको लेकर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
सावधानी न बरतने के कारण रातभर में करीब 10 केस पटाखों से झुलसने के आए
दीवाली की रात को लोगों के द्वारा सावधानी न बरतने के कारण रातभर में करीब 10 केस पटाखों से झुलसने के आए। किसी के हाथ झुलसा तो किसी का पैर झुलसा। हालांकि गनीमत यह रही है कि कोई पूरी तरह से गंभीर स्थिति में नहीं पंहुचा। काबड़ी रोड पर एक 12 वर्षीय युवक के दोनों हाथ गंभीर रूप से झुलस गए। सुबह के समय उसके साथ वारदात हुई। बच्चा घर के बाहर पटाखे चला रहा था। आसपास मौजूद लोगों ने तुंरत उससे पास के निजी क्लिीनिक में ले गए जहां उसका इलाज शुरू किया।
वहीं पर काबड़ी रोड निवासी दीपक ने बताया कि आदित्य मंगलवार सुबह के समय सोमवार रात के बचे हुए पटाखे रखकर उनको चला रहा था। इसी दौरान हादसा हुआ। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे के हाथों में पटाखे की बारूद लगी हुई थी। पटाखा चलाते समय अचानक विस्फोट हो गया, जिससे उसके दोनों हाथों को गंभीर चोटे आई हैं। डॉक्टरों का कहना है कि उसकी हालत स्थिर है और उससे सामान्य होने पर करीब 10 दिन लगेंगे।